- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- निरहुआ से आम्रपाली दुबे तक, रवि किशन के पिता की तेरहवीं में पहुंचे ये भोजपुरी स्टार्स
निरहुआ से आम्रपाली दुबे तक, रवि किशन के पिता की तेरहवीं में पहुंचे ये भोजपुरी स्टार्स
| Published : Jan 15 2020, 08:31 AM IST / Updated: Jan 15 2020, 10:51 AM IST
निरहुआ से आम्रपाली दुबे तक, रवि किशन के पिता की तेरहवीं में पहुंचे ये भोजपुरी स्टार्स
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
रवि किशन के पिता ने 92 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनका देहांत 31 दिसंबर की देर रात को हुआ था। इस बात की जानकारी रवि किशन ने दी थी।
27
रवि किशन के पिता ने वाराणसी में देह त्यागने की इच्छा जताई थी। इसलिए उन्हें 15 दिन पहले ही मुंबई से वाराणसी लाया गया था।
37
पंडित श्याम नारायण शुक्ला का लंबे समय से मुंबई में इलाज चल रहा था। जब रवि किशन के पिता ने देखा कि तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा है तो उन्होंने बेटे केक सामने वाराणसी में देह त्यागने की इच्छा जताई थी।
47
कहा जाता है कि पंडित श्याम नारायण शुक्ला ने वाराणसी में इसलिए देह त्यागने की इच्छा जताई थी क्योंकि वो भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त थे इसलिए उन्होंने वाराणसी में आने की अंतिम इच्छा जताई थी।
57
बता दें, रवि किशन के पिता का अंतिम संस्कार वाराणसी के मर्णिकर्णिका घाट पर हुआ था।
67
रवि किशन के पिता की तेहरवीं में चश्मा पहनकर पहुंची थीं भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह।
77
रवि किशन के पिता के साथ बिताए अपनी यादों को मीडिया के साथ शेयर करते निरहुआ।