- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी ने इन फिल्मों को कराया सुपरहिट, पाकिस्तानी लड़की पड़ी थी दिनेश लाल की मोहब्बत में
निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी ने इन फिल्मों को कराया सुपरहिट, पाकिस्तानी लड़की पड़ी थी दिनेश लाल की मोहब्बत में
- FB
- TW
- Linkdin
दोनों जब भी किसी फिल्म और गाने में दिखाई देते हैं तो दर्शकों की उनपर से नज़र नहीं हटती है। दरअसल लोग इन्हें रील ही नहीं रियल में भी हसबैंड-वाइफ मानते हैं।
दोनों ने तकरीबन 30 फिल्मों में एकसाथ काम किया है। इस सुपरहिट जोड़ी ने कई फिल्मों में काम किया है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं ।
इस जोड़ी कि कुछ फिल्में पुरानी होनेके बावजूद आज भी उतनी ही पसंद की जाती हैं। वहीं लोगों को लगता है ये रील लाइफ नहीं रियल लाइफ जोड़ी है।
निरहुआ चलल लंदन
भारी भरकम बजट वाली भोजपुरी फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन' (Nirahua Chalal London) की लागत 4 करोड़ आई थी। वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर दी थी। ऐसा कहा जाता है कि ये फिल्म भोजपुरी इंडस्ट्री सबसे महंगी फिल्म है। इसमें दिनेश लाल यादव देसी स्टाइल बहुत ज्यादापसंद किया गया था, वो लंदन में भी इसी अंदाज़ में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में निरहुआ- आम्रपाली ने जमकर वाहवाही बटोरी थी।
पटना से पाकिस्तान
'पटना से पाकिस्तान' (Patna se Pakistan) मूवी में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी ने एक्ट किया था। इस फिल्म में निरहुआ ने एंग्री यंग मैन का किरदार निभाया था, जो परिवार और गर्लफ्रेंड (काजल राघवानी) की मौत का बदला लेने के लिए पाकिस्तान तक में घुस जाता है। वहीं आम्रपाली ने पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभाया है जो निरहुआ के प्यार में पड़ जाती है।
बॉर्डर
आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की फिल्म 'बॉर्डर' (Border) दमदार स्टोरी पर बेस्ड है। इसमें शानदारएक्शन के साथ सर्जिकल स्ट्राइक भी दिखाई गई है। निरहुआ आर्मी ऑफिसर की भूमिका में हैं, जो अपने ब्रदर की हत्या और साथी जवान को आतंकियों से छुड़ाने के लिए पाकिस्तान में घुस जताा है। वहां सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं।
निरहुआ हिंदुस्तानी
'निरहुआ हिंदुस्तानी' (Nirahua Hindustani) में भी निरहुआ के साथ आम्रपाली ने शानदार एक्टिंग की है। इस फिल्म से आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी में फिल्म में डेब्यू किया था। इस मूवी की तीन सीक्वल आ चुके हैं। तीनों फिल्में सुपर हिट रहीं हैं।
निरहुआ हिंदुस्तानी
'निरहुआ हिंदुस्तानी' (Nirahua Hindustani) में भी निरहुआ के साथ आम्रपाली ने शानदार एक्टिंग की है। इस फिल्म से आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी में फिल्म में डेब्यू किया था। इस मूवी की तीन सीक्वल आ चुके हैं। तीनों फिल्में सुपर हिट रहीं हैं।