- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- जब रवि किशन ने किया था खुलासा, बताया था आखिर रात में बिना पत्नी-बेटियों के पैर छुए क्यों नहीं सोते
जब रवि किशन ने किया था खुलासा, बताया था आखिर रात में बिना पत्नी-बेटियों के पैर छुए क्यों नहीं सोते
मुंबई. भोजपुरी, साउथ और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर रवि किशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अब वो एक एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म निर्माता और बीजेपी के गोरखपुर से सांसद भी बन चुके हैं, लेकिन रवि किशन इस सफलता के पीछे का राज उनकी मेहनत और परिवारवलों का साथ है। उनका मानना है कि उनके संघर्ष में उनकी पत्नी और बेटियों का भी अहम योगदान रहा है। इसलिए, तो वो अपनी पत्नी और बेटियों को देवी की तरह पूजते हैं।

रवि किशन ने एक इंटरव्यू में बेटियों और पत्नियों को लेकर बताया था कि वो हमेशा से महिलाओं के करीबी रहे हैं। फिर चाहे उनकी मां, पत्नी, बेटियां और फिर उनकी को-एक्ट्रेस ही क्यों ना हों।
रवि ने बताया था कि वो अपनी बेटियों की पूजा करते हैं और उनके पैर छूते हैं। इसके साथ ही खास बात ये भी है कि नो अपनी पत्नी प्रीति के भी पैर छूते हैं, लेकिन ऐसा वो तब करते हैं, जब उनकी पत्नी सो जाती हैं।
क्योंकि, एक्टर का कहना था कि अगर प्रीति जाग रही होती हैं तो वो उन्हें अपने पैर नहीं छूने देती हैं। क्योंकि भारतीय परंपरा के अनुसार पति पत्नी के पैर नहीं छूते हैं।
रवि किशन की मानें तो वो कई ऐसे काम करते हैं, जो लोगों को अजीब लगता है। 2013 में करवाचौथ के मौके पर उन्होंने प्रीति के पैर छू लिए थे। उन्होंने ऐसा ये सोचकर किया था कि शायद वो अगले जन्म में औरत बन जाएं, ईश्वर उन्हें औरत बना दे।
बहरहाल, अगर रवि किशन और उनकी पत्नी प्रीति की लव स्टोरी की बात की जाए तो बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात 11वीं क्लास में हुई थी। प्रीति स्ट्रगलिंग के दौर में रवि के साथ थीं। वो रवि किशन के सुख और दुख में हमेशा साथ खड़ी रही हैं।
रवि किशन असल जिंदगी में चार बच्चों के पिता हैं। इनमें उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है। तीन बेटियों के होने के नाते रवि खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं। क्योंकि वो उन्हें देवी मानते हैं।
रवि किशन की बड़ी बेटी रेवा किशन बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। उनकी पहली फिल्म 'सब कुशल मंगल' थी। इसमें उनके अपोजिट अक्षय खन्ना ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन रेवा किशन की एक्टिंग की लोगों ने तारीफ की थी।
बहरहाल, रवि किशन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म 'मरजावां' में पुलिस के रोल में नजर आए थे। लंबे समय से रवि किशन ने भोजपुरी से दूरियां बनाई हुई है। इसके अलावा वो गोरखपुर के सांसद के तौर पर अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं और राजीनीति में एक्टिव हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।