- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- लॉकडाउन में जब खेसारी के पास नहीं था काम तो करने लगे थे खेती, देखें वायरल फोटोज
लॉकडाउन में जब खेसारी के पास नहीं था काम तो करने लगे थे खेती, देखें वायरल फोटोज
- FB
- TW
- Linkdin
लॉकडाउन और कोरोना महामारी के दौरान किसी के पास करने के लिए किसी भी तरह का कोई काम नहीं था। ऐसे में गांव से जुड़े लोगों ने खेती में जमकर काम किया। इस फेहरिस्त में खेसारी लाल यादव भी शामिल थे।
खेसारी का लॉकडाउन में धान की रोपाई का वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने किसानों की मेहनत की सराहना करते दिखे थे।
बता दें, खेसारी लॉकडाउन के दौरान अपने गांव में थे और उस दौरान धान की रोपाई का समय था। ऐसे में अपने पुराने दिन को याद करते हुए खेसारी लाल यादव पहुंच गए थे। तभी उन्होंने खेत और धान के बिचरे को निकाल कर रोपाई की थी।
खेती करने को लेकर खेसारी ने कहा था कि वो पहले भी खेती के कार्य में शामिल होते थे। उन्होंने कहा था कि वो गांव कभी-कभी जाते रहते थे, लेकिन लॉकडाउन में उन्हें किसान भाइयों के साथ काम करके बहुत मजा आया था।
खेसारी ने किसानों की मेहनत की तारीफ करते हुए कहा था कि 'किसानों की मेहनत से दुनियाभर के लोगों का पेट भरता है। हमारे अन्नदाता हमेशा तरक्की करें, यही कामना है।'
बहरहाल, अगर खेसारी लाल यादव के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो अनलॉक होने के बाद से अपने काम पर वापस लौट चुके हैं और पिछले दिनों वो काजल राघवानी के साथ 'लिट्टी चोखा' की शूटिंग कर रहे थे, जहां से फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे थे।