- Home
- States
- Bihar
- ट्रम्प की तरह इस ऐप से रैली करेंगे CM नीतीश, 30 सेकेंड में 10 लाख लोगों तक पहुंच; खासियत जान लीजिए
ट्रम्प की तरह इस ऐप से रैली करेंगे CM नीतीश, 30 सेकेंड में 10 लाख लोगों तक पहुंच; खासियत जान लीजिए
- FB
- TW
- Linkdin
फेसबुक और नेटफ्लिक्स लाइव के लिए जिस कंटेंट डिलिवरी नेटवर्क का इस्तेमाल करती है, इस ऐप में उसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, ताकि लाइव स्ट्रीमिंग में दिक्कत न आए।
जियो के छोटे स्मार्टफोन पर भी यह ऐप खुल जाएगा और एक क्लिक करते ही 30 सेकेंड के अंदर जदयू के लाइव कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं।
इस ऐप को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है और इसके माध्यम से लोगों को मोबाइल पर मैसेज भेजा जाएगा। इसके जरिये लोग सीधा नेताओं से जुड़ सकते हैं।
ऐप पर लोग पार्टी को सुझाव दे सकते हैं जो पार्टी के एडमिन को मिलेगा। इस सुझाव के आधार पर जदयू चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेगी। सभी वोटर इसमें अपना सजेशन दे सकते हैं।
जूम कॉल, गूगल मीट की तरह इस प्लेटफॉर्म के जरिए भी टू वे वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा सकेगा। अभी एकसाथ 500 लोग दोतरफा वीडियो संवाद कर सकते हैं। यह संख्या बढ़ सकती है।
यह बिहार ब्रांड टीवी के रूप में भी काम करेगा। इस पर बिहार और जदयू की उपलब्धियों से जुड़ी खबरों के साथ मुख्यमंत्री के भाषण और यात्राओं के वीडियो का संग्रह भी होगा।
जदयू की ऐप टीम को लीड कर रहे भव प्रियरंजन ने बताया कि इसे और विस्तार करने की योजना है। भविष्य में इस ऐप पर 10 लाख से ज्यादा लोगों को जोड़ने की तैयारी चल रही है।
कार्यकर्ताओं का डेटाबेस जुड़ा होगा। कोई मैसेज एक साथ लाखों कार्यकर्ताओं को एसएमएस से भेजा जा सकेगा। कार्यकर्ताओं के बीच जरूरी सर्वे भी पार्टी करा सकेगी