- Home
- States
- Bihar
- लालू के इस विधायक ने कहा: सुशांत नहीं था राजपूत, कोई राजपूत रस्सी बांधकर मरता है क्या?
लालू के इस विधायक ने कहा: सुशांत नहीं था राजपूत, कोई राजपूत रस्सी बांधकर मरता है क्या?
- FB
- TW
- Linkdin
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआइ सहित अन्य जांच एजेंसी जांच कर रही है। इस मामले पर पूरे देश के लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं। ऐसे में सहरसा के राजद विधायक ने सुशांत सिंह राजपूत पर विवादास्पद टिप्पणी की है। यह बयान उन्होंने सड़क का उद्घाटन करने के बाद दिया है।
राजद विधायक ने कहा कि सुशांत अगर राजपूत था तो मुकाबला करना चाहिए था न कि राजपूत को डोरी बांधकर मरना चाहिए था। इस दौरान विधायक ने इस घटना पर दुःख भी जताया और कहा कि इस घटना की जांच भी हो रही है, जबकि हमारे नेता तेजश्वी यादव ने खुद विधानसभा में जांच की मांग की थी। गया में बन रहे फिल्म सिटी का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम से करने की बात कह चुके हैं।
राजद विधायक अरूण यादव के इस तरह का बेतुका बयान उस वक्त आया है जब इस केस की जांच आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से कर रही है। सुशांत राजपूत केस में ड्रग्स से जुड़ा मामला सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती सहित कई लोगों को जेल भेज चुकी है और अब भी जांच और पूछताछ का सिलसिला जारी है।
राजद विधायक के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत को लेकर जातिगत टिप्पणी बिल्कुल घटिया और शर्मनाक है। ये लोग न घर के लोगों का सम्मान कर सकते है और ना बिहार के बेटे को।
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि तेजप्रताप ने भी रघुवंश प्रसाद को समंदर में एक लोटा पानी बताकर बाहर फेंकने की बात कही थी। राजद के नेता इस तरह की घटिया बयानबाजी के लिए बने हैं।
सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और सुपौल के छातापुर से भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि राजद विधायक अरुण यादव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
इस बार टिकट कटने वाला है। इसलिए उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है। यही वजह है कि वो बेतुका बयान दे रहे हैं। बिना सिर-पैर के बोल रहे हैं। इस बार जनता उन्हें उनके बयानों का सही अर्थ समझा देगी।