- Home
- States
- Bihar
- बिहार में सबसे ज्यादा दागी हैं लालू की पार्टी RJD के MLA, विधायकों पर हत्या जैसे गंभीर आरोप
बिहार में सबसे ज्यादा दागी हैं लालू की पार्टी RJD के MLA, विधायकों पर हत्या जैसे गंभीर आरोप
पटना (Bihar) । बिहार में राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) में सबसे ज्यादा दागी विधायक हैं। यह खुलासा एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स |(Association of Democratic Reforms)की एक रिपोर्ट से हुआ है। मीडिया में आई रिपोर्ट्स की खबरों के मुताबिक इस मामले में दूसरा नंबर कांग्रेस (Congress) का है, जबकि सबसे कम दागी विधायक बीजेपी (BJP) के हैं। बता दें कि रिपोर्ट के ये नतीजे उन हलफनामों के आधार पर निकाले गए हैं, जो 2015 के विधानसभा चुनावों के दौरान उम्मीदवारों ने दाखिल किए थे।

2015 के विधानसभा चुनावों के दौरान उम्मीदवारों ने अपने हलफनामें दाखिल किए थे। जिसके आधार पर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की एक रिपोर्ट तैयार किया।
आरजेडी के 41 प्रतिशत विधायकों पर आपराधिक आरोप हैं, वहीं कांग्रेस के 40 फीसदी नेताओं पर ऐसे आरोप हैं और इसके बाद जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के 37 फीसदी और बीजेपी के सबसे कम 35 प्रतिशत नेताओं पर आपराधिक आरोप हैं।
हत्या जैसे गंभीर आरोप को लेकर बात करें तो 11 विधायकों पर हत्या और 30 विधायकों के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। 5 विधायक महिलाओं के साथ क्रूरता बरतने और 1 विधायक दुष्कर्म का आरोपी है।
(प्रतीकात्मक फोटो)
धन-संपत्ति को लेकर भी इस रिपोर्ट में खुलासे किए गए हैं, जिसके अनुसार 240 विधायकों में से 67 प्रतिशत विधायक करोड़पति हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)
खगरिया सीट से जेडीयू की विधायक पूनम देवी बिहार विधानसभा की सबसे अमीर विधायक हैं, उनके पास 41 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। वहीं भागलपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के पास 40 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वहीं रानीगंज से जेडीयू के विधायक अचिमित रिशिदेव के पास केवल 9.6 लाख रुपये की संपत्ति है। (प्रतीकात्मक फोटो)
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 240 विधायकों में से 134 ने ग्रेजुएशन से ऊपर भी पढ़ाई की है, जबकि 96 विधायक ग्रेजुएट हैं और 9 विधायक सिर्फ साक्षर हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।