बिहार में कोरोना के बीच ऐसे हुआ पहले फेस का चुनाव, देखिए तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
बिहार में दिव्यांग मतदाताओं की मदद करते जवान। साथ में सोशल डिस्टेसिंग और कोरोना के गाइड लाइन सुनिश्चित कराते पालन।
बिहार में सभी मतदाताओं की हो रही थर्मल स्कैनिंग। कई जगह सजाए गए है मतदान केंद्र।
सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए कुछ इस तरह हो रहा मतदान।
ईवीएम खराब होने के कारण लखमीसराय में इंतजार करते केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह। करीब आधे घंटे कर पाए मतदान।
जमुई से भाजपा उम्मीदवार और शूटर श्रेयसी सिंह ने नया गाँव में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
मतदान केंद्रों पर तैनात जवान कुछ इस असहाय मतदाताओं की मदद भी कर रहे हैं। वहीं, सीआरपीएफ ने अपने ट्टीट पर कई तस्वीरें भी शेयर की है। साथ ही लिखा है कि अँधेरे का जल जाना जरूरी था, सूरज का निकल जाना जरूरी था। मैंने देखा है इंसान को बस इंसान बनकर, मेरे दिल का पिघल जाना जरुरी था ।
मतदान केंद्रों पर कुछ इस तरह कोरोना के गाइड लाइन का पालन करते हुए सुनिश्चित किया जा रहा मतदान।
बिहार के एक मतदान केंद्र पर वृद्ध महिला मतदान की मदद करते सीआरपीएफ के जवान।
पालीगंज प्रखंड अंतर्गत मेरा-पतौना पंचायत के बहेरिया निरखपुर गांव बूथ संख्या-236 पर मतदाताओं ने वोटिंग नहीं करने का फैसला लिया है। यहां के वोटरों ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे के साथ मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है। लखीसराय के बालगुदर में अबतक मतदान नहीं हुआ है। यहां के लोगों ने खेल मैदान पर संग्रहालय निर्माण के विरोध में वोट का बहिष्कार किया है। पिछले कुछ दिनों से यहां के लोग लगातार आंदोलन कर रहे थे। मोहनिया के 34 नंबर बूथ पर नरोरा गांव के ग्रामीणों और मोहनिया के ही 154 नंबर बूथ पर भीटी के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार।
गया में अपने पत्नी के साथ मतदान करने के बाद बाहर आए मंत्री प्रेम कुमार। इनके मास्क पर बीजेपी के चुनाव चिन्ह् का स्टीकर होने के कारण निर्वाचन आयोग ने केस दर्ज करने का आदेश जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया है।
भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के छीनेगांव मतदान केंद्र पर गए राजद के निवर्तमान विधायक और महागठबंधन उम्मीदवार सरोज यादव को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा कर विधायक को खदेड़ दिया। इस दौरान पथराव किए जाने की भी सूचना हैं। पथराव में विधायक की गाड़ी का शीशा पीछे से क्षतिग्रस्त हो गया है।
औरंगाबाद में पेट्रोलिंग के दौरान सीआरपीएफ के रिजर्व पार्टी की गाड़ी केराप के धावा नदी पुल के पास पलट गई। हादसे में ड्राईवर एवं सीआरपीएफ की छह महिला जवान घायल हो गईं हैं।
बिहार में मतदान को लेकर उत्साह भी देखने को मिल रहा है। ये महिला हाथ में प्लास्टर लगने के बाद भी मतदान करने पहुंची।