बिहार चुनाव परिणाम आने के बाद देखिए कहीं खुशी-कहीं गम की कुछ रोचक तस्वीरें
पटना (Bihar ) । बिहार विधानसभा चुनाव के 243 सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं। अबतक जीती हुई घोषित सीटों में से एनडीए को 125, महागठबंधन को 110 और एआइएमआइएम, बसपा व दूसरे दलों को 8 सीटें मिली है। इस तरह एनडीए ने बहुमत हासिल कर लिया है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार की जनता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। दूसरी ओर चुनाव परिणाम आने के बाद एनडीए समर्थकों में खुशी का माहौल हैं, जबकि दूसरी ओर एग्जिट पोल में पूर्ण बहुमत पाने की संभावनाओं को लेकर उत्साहित आरजेडी कार्यकर्ताओं में निराशा साफ देखी जा रही है। ऐसे में हम आपको चुनाव परिणाम आने के बाद की रोचक तस्वीरें दिखा रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
एनडीए के बहुमत मिलने पर कुछ इस तरह स्कूटी पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का मुखौटा लगाकर घूम रहे कार्यकर्ता।
बीजेपी के ज्यादा सीटे जीतने पर शंख बजाकर जश्न मनाते कार्यकर्ता।
एनडीए के बहुमत मिलने पर आतिशबाजी करते कार्यकर्ता।
पीएम नरेंद्र मोदी की मुखौटा लगाकर जीत का जश्न मनाते कार्यकर्ता।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के सामने कुछ इस हाल में पड़ा था निराश एक कार्यकर्ता, जिसे रिक्शे से भेजा गया घर।
एनडीए कोे बहुमत मिलने पर कार्यकर्ताओं द्वारा बजवाया जा रहा है ढोल।
अपने खुशी का इजहार करती महिला भाजपा नेता-कार्यकर्ता।
अपने खुशी का इजहार करती बीजेपी महिला कार्यकर्ता।
मोकामा से चौथीं बार आरजेडी के टिकट पर विधायक बने अनंत सिंह के घर जश्न का माहौल। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 हजार से अधिक लोगों के खाने की हुई व्यवस्था। बता दें कि जेल के अंदर से चुनाव जीते हैं अनंत सिंह।
बीजेपी के ज्यादा सीटे पाने से जश्न मनाती महिला नेता-कार्यकर्ता।
बीजेपी के ज्यादा सीट जीतने पर कुछ इस तरह झंडा लहराते हुए अपने खुशी का इजहार करती महिला।
एक सेल्फी हो जाए। जी हां मतगणना के बाद कुछ इस तरह सेल्फी लेते मुस्लिम बंधु।
महागठबंधन के सत्ता में आने के बाद निराश होकर लौटता आरजेडी कार्यकर्ता।
नीतीश कुमार के लगातार चौथीं बार सीएम बनाने की खबर पर जश्न मनाते जेडीयू कार्यकर्ता।
हसनपुर से चुनाव जीतने के बाद लोगों के बीच जाते तेज प्रताप यादव।
ज्यादा सीटे जीतने के बाद जुलूस निकालकर जश्न मनाते जेडीयू के नेता-कार्यकर्ता।
बीजेपी के कार्यालय पर जश्न मनाते जेडीयू के कार्यकर्ता।
मतगणना के दौरान कुछ इस तरह से आरजेडी कार्यालय के बाहर दिख रही थी भीड़।