- Home
- States
- Bihar
- बिहार की पुकार, फिर से नीतीश कुमार', तस्वीरों में देखिए कैसा है कोरोना के दौर में JDU का हाइटेक प्रचार रथ
बिहार की पुकार, फिर से नीतीश कुमार', तस्वीरों में देखिए कैसा है कोरोना के दौर में JDU का हाइटेक प्रचार रथ
| Published : Sep 01 2020, 04:30 PM IST
बिहार की पुकार, फिर से नीतीश कुमार', तस्वीरों में देखिए कैसा है कोरोना के दौर में JDU का हाइटेक प्रचार रथ
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
जेडीयू नेताओं के मुताबिक ऐसे 150 रथ बनवाए जा रहे हैं, जो संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेगा।
25
इस हाईटेक प्रचार गाड़ी में दो बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन लगे हैं साथ ही साउंड सिस्टम और जनरेटर भी है।
35
इन रथों को स्पेशल जेडीयू ने अपने तरीके से बनवाया है, यानी कि इस रथ में केवल और केवल नीतीश कुमार की फोटो लगी है। पार्टी का ही चुनावी स्लोगन भी है।
45
जेडीयू के इस रथ और हाईटेक प्रचार गाड़ी पर बिहार की पुकार, फिर से नीतीश कुमार, नीतीश की सरकार, बढ़ता रहेगा बिहार जैसे स्लोगन्स लिखे हैं।
55
बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी को इस बार भी 100 से 110 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का भरोसा है।