- Home
- States
- Bihar
- बिहार की पुकार, फिर से नीतीश कुमार', तस्वीरों में देखिए कैसा है कोरोना के दौर में JDU का हाइटेक प्रचार रथ
बिहार की पुकार, फिर से नीतीश कुमार', तस्वीरों में देखिए कैसा है कोरोना के दौर में JDU का हाइटेक प्रचार रथ
पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। जेडीयू ने अब पूरे बिहार में प्रचार गाड़ी छोड़ने की तैयारी की है। बता दें कि एक रथ को बनाने में करीब डेढ़ लाख का खर्च आया है। कुछ गाड़ियां पटना की सड़कों पर उतार चुकी हैं। जल्द ही ऐसी कई गाड़ियां राज्य के दूसरे जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में घूम-घूमकर प्रचार-प्रसार करेंगी।

जेडीयू नेताओं के मुताबिक ऐसे 150 रथ बनवाए जा रहे हैं, जो संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेगा।
इस हाईटेक प्रचार गाड़ी में दो बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन लगे हैं साथ ही साउंड सिस्टम और जनरेटर भी है।
इन रथों को स्पेशल जेडीयू ने अपने तरीके से बनवाया है, यानी कि इस रथ में केवल और केवल नीतीश कुमार की फोटो लगी है। पार्टी का ही चुनावी स्लोगन भी है।
जेडीयू के इस रथ और हाईटेक प्रचार गाड़ी पर बिहार की पुकार, फिर से नीतीश कुमार, नीतीश की सरकार, बढ़ता रहेगा बिहार जैसे स्लोगन्स लिखे हैं।
बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी को इस बार भी 100 से 110 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का भरोसा है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।