- Home
- States
- Bihar
- पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की पांच साल में कम हो गई संपत्ति, 21 हजार से ज्यादा का बिजली बिल बकाया
पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की पांच साल में कम हो गई संपत्ति, 21 हजार से ज्यादा का बिजली बिल बकाया
गया ( Bihar) । पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) इमामगंज से विधानसभा चुनाव सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने नामांकन भी किया है, जिसमें दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक उनकी संपत्ति पांच साल में 18.61 लाख रुपए कम हो गई है। इतना ही नहीं उनपर बिजली बिल का 21 हजार 317 रुपए भी बकाया है। बता दें कि इस बार उनका मुकाबला पूर्व स्पीकर और तीन बार से रह चुके विधायक उदय नारायण चौधरी (Uday Narayan Choudhary) से है। पिछले बार उदय नारायण चौधरी को पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने शिकस्त दी थी। लेकिन, इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
- FB
- TW
- Linkdin
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के पास साल 2015 में 62.99 लाख रुपए की संपत्ती थी। लेकिन, अब, अब 44.38 लाख ही रह गई है। बता दें कि उनके पास अचल संपत्ति के नाम पर महकान में एक पुश्तैनी घर है, जिसकी कीमत वो 12 लाख रुपए बता रहे हैं। बताते चले कि इसी घर की कीमत पांच साल पहले उन्होंने 13 लाख रुपए बताई थी।
हम के अध्यक्ष जीतनराम मांझी असलहों के भी शौकीन हैं। उनके पास एक दोनाली बंदूक और एक रायफल है। मांझी के पास जो एम्बेसडर कार है, उसकी कीमत 2015 में 1.25 लाख थी। लेकिन, अब घटकर 1.10 लाख रह गई है। हालांकि उनके पास एक स्कॉर्पियो भी है, जिसकी कीमत पिछले चुनाव के समय 4.5 लाख रुपए थी, मगर इस बार उसकी कीमत 1 लाख रुपए बढ़कर 5.5 लाख रुपए हो गई है।
साल 2015 के चुनाव के वक्त मांझी ने अपने ऊपर एक भी आपराधिक केस नहीं था, किंतु इस बार उन्होंने बताया है कि उनपर 6 केस चल रहे हैं, जो गया में ही दर्ज हैं। मांझी के एफिडेविट के मुताबिक, उनपर साल 2014 के लोकसभा चुनाव और वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव के वक्त आचार संहिता का उल्लंघन करने के दो मामले दर्ज हैं।
मांझी की पत्नी शांति देवी की संपत्ति 5 साल में 4 लाख रुपए कम हो गई, क्योंकि एफिडेविट के मुताबिक उनके पास साल 2015 में 12.27 लाख रुपए की संपत्ती थी, जबकि इस बार 8.14 लाख रुपए बताई गई है। हालांकि, इन 5 सालों में पत्नी के पास गहने बढ़ गए हैं।
बताते चले कि 2015 में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की पत्नी के पत्नी के पास 80 ग्राम सोना था, जिसकी कीमत 2.40 लाख रुपए थी और अब 100 ग्राम सोना है, जो 4 लाख रुपए की कीमत का है। हालांकि, चांदी अभी भी एक किलो ही है। बस इसकी कीमत बढ़ी है। पहले एक किलो चांदी की कीमत 50 हजार रुपए थी और अब 60 हजार रुपए।