- Home
- States
- Bihar
- बहन-जीजा में लड़ाई, तेजप्रताप की साली ने शुरू किया कैम्पेन; अब लालू फैमिली की 'बहू' पर सबकी नजर
बहन-जीजा में लड़ाई, तेजप्रताप की साली ने शुरू किया कैम्पेन; अब लालू फैमिली की 'बहू' पर सबकी नजर
- FB
- TW
- Linkdin
तेजप्रताप-ऐश्वर्या के घरेलू झगड़े की वजह से लालू परिवार की खूब किरकिरी हुई। दोनों पक्ष मामले में एक-दूसरे को गलत बता रहे हैं और अदालती लड़ाई का सहारा ले रहे हैं। पहले ही माना जा रहा था कि परिवार का झगड़ा राजनीति में भी मुद्दा बन सकता है। चंद्रिका के जेडीयू में जाने से इसे और बल मिला। लोगों ने कहा- लालू परिवार को घेरने के लिए शायद विपक्ष ऐश्वर्या को चुनाव में खड़ा करके सिंपैथी बटोरने की कोशिश करे। (ग्रुप फोटो में पत्नी ऐश्वर्या के साथ तेजप्रताप। सिंगल फोटो में करिश्मा यादव।)
हालांकि लालू परिवार ने इसकी काट घर में ही निकालने की कोशिश की। चंद्रिका की भतीजी करिश्मा यादव को आरजेडी में शामिल कर लिया गया। उनकी उम्मीदवारी की चर्चा भी थी। जानकारों ने माना कि करिश्मा को चंद्रिका और ऐश्वर्या की ओर से आने वाले सवालों का जवाब देने के लिए लाया गया।
करिश्मा यादव विधानसभा चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार के रूप में सामने आने वाली हैं। शायद पार्टी की ओर से इसके संकेत भी उन्हें मिल चुके हैं कि कहां से लड़ना है। पहले वो चंद्रिका की सीट परसा में सक्रिय थी। लेकिन अब करिश्मा दानापुर में अचानक से सक्रिय हो गई हैं। उन्होंने अपना व्यापक जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। पेशे से डेंटिस्ट करिश्मा, चंद्रिका के बड़े भाई विधानचंद की बेटी हैं।
उधर, यह चर्चा थी कि जेडीयू चंद्रिका की बेटी ऐश्वर्या को तेजस्वी या तेजप्रताप, किसी एक के खिलाफ उम्मीदवार बना सकती है। जेडीयू की ये योजना लालू परिवार को एक ही विधानसभा सीट में घेरने की है। ऐश्वर्या के बहाने पूरे राज्य में माहौल बनाने की बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
ऐश्वर्या और तेजप्रताप की शादी महज छह महीने में ही खराब हो गई। तेजप्रताप ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। इसके बाद दोनों परिवारों में तनाव बढ़ गया। ऐश्वर्या ने भी राबड़ी देवी और परिवार के अन्य लोगों पर मारपीट करने, घर से निकालने का मामला दर्ज कराया है।
ये विवाद घर के अंदर से सड़क तक काफी सुर्खियां बटोर चुका है। लड़ाई अब राजनीतिक अखाड़े की ओर जाती नजर आ रही है। करिश्मा अभी से लालू परिवार की तारीफ करती दिख रही हैं। ऐश्वर्या अगर मैदान में उतरीं तो परिवार के झगड़ा झगड़ा राजनीति के दंगल में नजर आएगा। देखना है कि करिश्मा की ढाल से आरजेडी कैसे चंद्रिका और ऐश्वर्या के सवालों से बच पाता है।