- Home
- States
- Bihar
- ये हैं रामविलास पासवान की पहली पत्नी,खबर मिलते ही ऐसी हुई हालत,परिवार के लोगों ने कही ये बातें
ये हैं रामविलास पासवान की पहली पत्नी,खबर मिलते ही ऐसी हुई हालत,परिवार के लोगों ने कही ये बातें
पटना (Bihar) । लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की बीती रात निधन हो गया। उनके निधन की खबर देशभर के लोगों को हो गया था। लेकिन, उनकी पहली पत्नी राजकुमारी देवी (Rajkumari Devi) से यह बात छुपा दी गई थी। दरअसल वो हार्ट की मरीज हैं। हालांकि रात दस बजे उन्हें जानकारी दी गई तो उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। उनके परिवार के सदस्य साधु शरण पासवान ने कहा कि क्या करते, भारी और बुझे मन से राजकुमारी चाची को सूचना देनी पड़ी।

लोजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने दो शादियां की थीं। उनकी पहली शादी 1960 में बिहार के खगड़िया निवासी राजकुमारी देवी से तो दूसरी हरियाणा की रीना से 1982 में हुई थी।
रामविलास पासवान की पहली पत्नी से दो बेटियां हैं,ऊषा और आशा। दोनों की शादी हो चुकी है। जबकि दूसरी पत्नी रीना से एक बेटा और एक बेटी है।
रामविलास पासवान ने 1981 में पहली पत्नी से तलाक लिया था। दरअसल जदयू ने लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी वैवाहिक स्थिति को लेकर नामांकन को चुनौती दी थी। हालांकि उनके वकील ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष राजकुमारी से 1981 में हुए तलाक से संबंधित दस्तावेज पेश किए थे। जिसके बाद लोगों को उनके पहली पत्नी की जानकारी हुई थी।
केंद्रीय मंत्री और फरकिया के लाल रामविलास पासवान के निधन की खबर शहरबन्नी में मिलते ही मातम पसर गया। शुरुआत में आसपास के लोगों ने उनकी पूर्व पत्नी राजकुमारी देवी को यह सूचना नहीं दी। क्योंकि राजकुमारी देवी हर्ट की मरीज हैं। परंतु, 10 बजे रात्रि के आसपास लोगों ने भारी मन से यह सूचना राजकुमारी देवी को दी। यह सुनते ही राजकुमारी देवी की आंखों से गंगा-जमुना बहने लगी।
रामविलास अपनी पहली पत्नी, दोनों बेटियों और कम-से-कम एक दामाद के कारण चुप रहने पर मजबूर हुए। पिछले चुनाव में ही उन्हें आखिरी वक्त में मुजफ्फरपुर की एक सीट से अपना उम्मीदवार बदलकर, एक दामाद को खड़ा करना पड़ा. क्योंकि दामाद ने काफी हंगामा मचाया था। फिर हुआ यह कि दामाद की तो जमानत जब्त हो गई, पर पुरानी उम्मीदवार निर्दलीय ही जीत गई थीं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।