- Home
- States
- Bihar
- बीवी ने लगाई खूबसूरत DP, लेकिन कमबख्त इश्क बना गया विधवा,पढ़िए मोहब्बत की हद पार करने वाली आई हैट लव स्टोरी
बीवी ने लगाई खूबसूरत DP, लेकिन कमबख्त इश्क बना गया विधवा,पढ़िए मोहब्बत की हद पार करने वाली आई हैट लव स्टोरी
- FB
- TW
- Linkdin
अकेलेपन को दूर करने के लिए ये काम करती थी बीवी
पुलिस के मुताबिक पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के नुरानीबाग निवासी संजय का पत्नी रिंकी के साथ आए दिन झगड़ा होता था, जिसकी वजह से पत्नी ने दूरी बना ली। वो अकेलेपन को दूर करने के लिए व्हाट्सएप और फेसबुक चलाती थी। उसने व्हाट्सएप की डीपी पर अपनी एक खूबसूरत फोटो लगा रखी थी। इसी बीच उसके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया।
(प्रतीकात्मक फोटो)
ऐसे अनजान शख्स को दे बैठी दिल
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मैसेज करने वाले ने उसकी व्हाट्सएप डीपी वाली तस्वीर पर फिदा होने की बात कही। बाद में वो अनजान शख्स लगातार व्हाट्सएप मैसेज और कॉल करने लगा, वो रिंकी के करीब आने लगा।
(प्रतीकात्मक फोटो)
अनजान प्रेमी को देती थी ये ऑफर
रिंकी ने पुलिस को बताया कि उसने कई बार अपने उस अनजान आशिक के बारे में जानना चाहा। उसे देखना चाहा, उसे वीडियो कॉलिंग के लिए भी कहा ताकि वो उसकी तस्वीर देख सके। लेकिन, उस शख्स ने मना कर दिया। लेकिन, उसने बस रिंकी को अपना नाम अमित बताया था।
(प्रतीकात्मक फोटो)
आशिक को सुनाई पति-पत्नी की पूरी स्टोरी
एक दिन रिंकी ने अपने अनजान आशिक को पति से झगड़े की बात कही, उसे पति की इस बुरी आदत के बारे में बताया तो बोल बैठा ऐसे पति को जीने का कोई हक नहीं, उसका मर जाना ही अच्छा है। जिसपर रिंकी ने उसे ये कह कर उकसाया था कि क्या तुम उसको मार सकते है?, जो 5 अक्टूबर 2020 की रात हकीकत में बदल गई।
(प्रतीकात्मक फोटो)
सिर्फ सिम निकालकर ले गया था हत्या
वारदात के बाद हत्यारों द्वारा मोबाइल, सोने की चेन जैसी कीमती सामानों को न ले जाने और मोबाइल के सिम को निकाल ले जाने को लेकर पुलिस भी उलझन में थी। हत्या में जिस तरह से ताबड़तोड़ 5 गोलियों का इस्तेमाल हुआ थी।
(प्रतीकात्मक फोटो)
पुलिस जांच में ये बातें आईं सामने
सर्विलांस के जरिए पुलिस को एक मोबाइल नंबर हाथ लगा। जिससे पता चला कि हत्या से ठीक पहले तक संजय उस नंबर पर लगातार बात कर रहा था। लेकिन, उस मोबाइल नंबर डिटेल निकालने पर पुलिस को निराशा हाथ लगी, क्योंकि पता फर्जी निकला। दरअसल नंबर एक बेहद साधारण परिवेश के राज मिस्त्री की पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड था।
(प्रतीकात्मक फोटो)
ऐसे खुला पूरा राज
पुलिस संजय की पत्नी रिंकी से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि हत्या से ठीक पहले जिस नंबर से संजय लगातार बात कर रहा था, उसी नंबर पर पिछले कुछ दिनों से संजय की पत्नी रिंकी व्हाट्सअप कॉलिंग कर रही थी। जिससे संदेह वश पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। मगर, सच सामने आ गया। आरोपी पत्नी रिंकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन, अमित कौन है को लेकर परेशान है।
(प्रतीकात्मक फोटो)