- Home
- States
- Bihar
- ..तो बिहार में एक मंच पर होगा विपक्ष,कन्हैया के निशाने पर होंगे PM मोदी तो तेजस्वी करेंगे CM नीतीश पर वार
..तो बिहार में एक मंच पर होगा विपक्ष,कन्हैया के निशाने पर होंगे PM मोदी तो तेजस्वी करेंगे CM नीतीश पर वार
पटना ( Bihar ) । बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले ही स्थिति साफ होती नजर आ रही है। एनडीए को हराने के लिए विपक्ष एक मंच पर आता नजर आ रहा है। मौजूदा समय में जो स्थिति बनती दिख रही है उससे यह कहा जा सकता है कि महागठबंधन एक साथ मिलकर सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। हालांकि, सीटों की संख्या को लेकर अभी तक सवाल बरकरार है। लेकिन, बिहार की सियासत पर लगातार नजर रखने वाले भी ये मानने लगे हैं कि वाम दलों का महागठबंधन में शामिल होना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ा फैसला है। वे इस फैसले के बाद से तेजस्वी यादव और कन्हैया कुमार से भी जोड़कर देख रहे हैं। माना जा रहा है कि दोनों युवा नेता एक मंच पर नजर आएंगे, जिसमें कन्हैया के निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी होंगे, जबकि तेजस्वी यादव बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मुखर होंगे।
- FB
- TW
- Linkdin
राजनीतिक जानकार यह भी मानते हैं कि अगर कन्हैया कुमार अकेले बिहार में मेहनत करते रहते तो हो सकता है कि वह आने वाले समय में विकल्प भी बन सकते थे। दूसरी तरफ, तेजस्वी यादव को तैयार विकल्प के तौर पर देखा जाता है। बिहार में नीतीश कुमार के विकल्प के रूप में तेजस्वी चेहरा हो सकते है। कन्हैया अच्छा बोलते हैं, पर वैकल्पिक चेहरा नहीं हो सकते। (फाइल फोटो)
बिहार में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार की तुलना पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से की जाती रही है। दोनों नेता युवा हैं और हमउम्र भी नजर आते हैं। दोनों की अपनी सियासी क्षमता है। कन्हैया कुमार ओजस्वी वक्ता हैं तो तेजस्वी का बिहार में बड़ा राजनीतिक जनाधार है।
बीते जनवरी-फरवरी में जब कन्हैया कुमार 'जन गण मन यात्रा' निकाल रहे थे तो तेजस्वी ने 23 फरवरी से बिहार की यात्रा शुरू की थी। सीएए, एनआरसी के साथ बेरोजगारी को भी अपने एजेंडे में शामिल कर लिया।
कन्हैया कुमार और तेजस्वी में इस दौरान एक कॉमन बात जो नजर आई थी, वो ये कि वह एक-दूसरे पर निशाना नहीं साधते थे। लेकिन, कन्हैया के निशाने पर केन्द्र की मोदी सरकार होती थी तो तेजस्वी के निशाने पर बिहार की एनडीए सरकार और नीतीश कुमार-सुशील मोदी रहे।
ऐसा माना जा रहा है कि आरजेडी, कांग्रेस, सभी वाम पार्टियां व अन्य लोकतंत्रिक दल साथ मिलकर सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इस बार भी ऐसी ही तस्वीर देखने को मिलेगी जब कन्हैया कुमार और तेजस्वी एक मंच पर एक साथ नजर आएंगे। एक के निशाने पर पीएम मोदी तो दूसरे के निशाने पर सीएम नीतीश कुमार होंगे। (फाइल फोटो)