- Home
- States
- Bihar
- Bihar Budget 2022: बजट सत्र के पहले दिन दिखा अजब-गजब नजारा, कोई विधायक हेलिकॉप्टर लेकर पहुंचा तो कोई पोस्टर
Bihar Budget 2022: बजट सत्र के पहले दिन दिखा अजब-गजब नजारा, कोई विधायक हेलिकॉप्टर लेकर पहुंचा तो कोई पोस्टर
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, सत्र की शुरूआत में राज्यपाल फागू चौहान सरकार के लिखित अभिभाषण को दोनों सदनों के सामने पढ़ा। वहीं कांग्रेस ने राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार का ऐलान किया है। राज्यपाल अभिभाषण में कई प्रमुख घोषणाएं भी की। लेकिन कांग्रेस ने सुनने से इंकार कर दिया। मुख्य रुप से राज्यपाल ने बताया कि अब तक बिहार सरकार पिछले वित्तीय वर्ष में कितना विकास कर चुकी है। साथ ही आने वाले साल में सरकार की क्या योजना है।
तस्वीर में दिखाई दे रहे यह आरजेडी के विधायक डॉ. मुकेश रौशन हैं, जो विधानसभा सत्र के पहले दिन हेलिकॉप्टर लेकर सदन में पहुंचे हैं। उनका कहना है कि बिहार की हालत नीतीश सरकार ने बहुत बुरी कर दी है। ना तो अस्पतालों में डॉक्टर हैं और ना ही पुलिस बल की संख्या है। वहीं स्कूलों में भी शिक्षक नहीं हैं। सिर्फ और सिर्फ सरकार हेलिकॉप्टर उड़ाकर लोगों को बेवकूफ बना रही है।
नफरती माहौल का पोस्टर लेकर विधानसभा सत्र के पहले दिन पहुंचे यह विधायक कांग्रेस के शकील अहमद खान हैं। जो सदन के अंदर नहीं जाएंगे, बल्कि बाहर रहकर सरकार का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि समस्तीपुर मुसरीघरारी में जिस तरह से अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति को बेरहमी से मार दिया गया। उसके विरोध में वह विधानसभा के अंदर नहीं जाएंगे।
एक तरफ जहां विधानसभा सत्र के पहले दिन विपक्षी पार्टियां सरकार का विरोध जता रही हैं। वहीं दूसरी तरफ सूबे के मुख्यमंत्री जब सदन में पहुंचे तो सत्ताधारी पार्टी जेडीयू के मंत्री-विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
विधानसभा सत्र के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानमंडल के बाहर अपने मंत्री और विधायकों के साथ फोटो खिंचवाते हुए। इस दौरान बिहार के राज्यपाल फागू चौहान भी मौजूद रहे।