- Home
- States
- Bihar
- रिश्तों पर कलंक की घिनौनी कहानी, शादीशुदा भाई ही बनाता था बहन से संबंध; फिर कर दिया सौदा
रिश्तों पर कलंक की घिनौनी कहानी, शादीशुदा भाई ही बनाता था बहन से संबंध; फिर कर दिया सौदा
पटना (Bihar) । रिश्ते को कंलकित करने वाली खबर किशनगंज जिले से आ रही है। जहां एक रिश्ते में शादीशुदा भाई ही रिश्ते में बहन लगने वाली लड़के से शादी का झांसा देकर घर से फरार हो गया। जगह-जगह रखकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। आरोप है कि उसे चंडीगढ़ ले जाकर बेंच दिया। वहीं, अब आरोपी को पकड़कर घरवाले पुलिस के हवाले कर दिया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। यह घटना किशनगंज जिला में कोचाधामन प्रखंड के पीपल टोला की है।

चार माह पहले पीपल टोला के कालोनी निवासी सुबहान आलम ने शादी का झांसा देकर चचेरी बहन को अपने साथ ले गया था। पीड़िता उसकी दूर के रिश्ते में बहन लगती है। (प्रतीकात्मक फोटो)
सुबहान पहले से शादीशुदा है। लेकिन, वह बहन से भी चोरी-छिपे शारीरिक संबंध बनाता रहा था। आरोप है कि पहले उसने एक-दो दिन उस किशनगंज के खगड़ा में रखा। फिर डेरामारी निवासी एक सहयोगी के हवाले कर दिया। उसके बाद उसे चंडीगढ़ ले जाकर बेच दिया। (प्रतीकात्मक फोटो)
पीड़िता ने स्वजनों को फोन पर आपबीती सुनाई तो हकीकत की जानकारी हुई। पीड़ित परिवार ने युवती को वापस लाने के लिए सुबहान पर दबाव बनाया और इसकी जानकारी विधायक मुजाहिद आलम समेत मुखिया व अन्य जनप्रपिधिनियों को भी दी। (प्रतीकात्मक फोटो)
मंगलवार को अचानक आरोपी पर युवती के घरवालों की नजर पड़ी। उन लोगों ने ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ कर कोचाधामन थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पीडि़ता के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। (प्रतीकात्मक फोटो)
युवती चंडीगढ़ में कहां है कि इस बाबत आरोपित सही जानकारी नहीं दे रहा। जिस फोन नंबर से स्वजनों से युवती की बात हुई थी, उसे सर्विलांस पर लेकर तहकीकात की जा रही है। युवती को जल्द ही वापस लाया जाएगा। (प्रतीकात्मक फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।