गर्भवती बनाओ और 10 लाख ले जाओ, जानिए कहां निकली ये 'प्रेग्नेंट जॉब सर्विस'?
Pregnant Job Service : बिहार के नवादा जिले में लोगों में एक मामला खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। यह मामला है 'प्रेग्नेंट जॉब सर्विस' ..यानि एक बार किसी भी महिला को गर्भवती करिए और 10 लाख तक ले जाओ। लेकिन जब इसका सच पता चला तो लोगों के होश उड़ गए।

क्या है 'ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस'
बिहार के नवादा जिले से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिस पर किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर ऐसा भी हो सकता है। दरअसल, यहां कुछ लोग 'ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस' के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठग रहे थे। लेकिन जब खुलासा हुआ तो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
निःसंतान दंपतियों की आड़ में स्कैम
दरअसल, यह लोग निःसंतान दंपतियों की आड़ में यह स्कैम कर रहे थे। यानि यह लोग उनको संपर्क करते थे, जिन्हें कोई संतान नहीं थी। वह बकाएदा एक प्रोफेशनल कंपनी की तरह अपना प्रेजेंटेशन देते थे। जिसके लिए उन्होंने 'ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस' का नाम दिया था।
सिर्फ इस तरह के लोगों को करते थे टारगेट?
'ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस' के नाम पर यह लोग मैसेज शेयर करते और कहते यदि कोई व्यक्ति किसी निःसंतान महिला को गर्भवती कर देता है तो उसे मोटी रकम दी जाएगी। आप प्रेग्नेंट करने पर 10 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। इन लोगों का टारगेट उन लोगों पर होता था जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हो या फिर समय में ज्यादा पैसे कमाने का सपना देखते हो।
महिलाओं की फोटो तक दिखाते थे
यह गिरोह ऐसे लोगों को बुलाने के लिए फर्जी महिलाओं की फोटो तक दिखाते थे। जिससे कई लोग इनके जाल में फंस भी जाते थे और रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर पैसे जमा कर देते थे। इतना ही नहीं, फोन पर लोगों को यकीन दिलाते थे कि उनकी संस्था लीगल है, सारी मान्यता प्राप्त है। किसी भी तरह का कोई अनलीगल काम नहीं , आपकी गोपनीयता सुरक्षित रहेगी।
फर्जीवाड़े का कैसे हुआ खुलासा?
इस फर्जीवाड़े का खुलासा जब हुआ तब नवादा पुलिस को किसी ने सूचना दी कि हिसुआ थाना क्षेत्र के मनवा गांव में साइबर ठगी का काम हो रहा है। जिसे एक पूरा गिरोह चला रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने एक टीम का गठन किया और गांव में छापेमारी की गई। तो कुछ लोगों को रंगेहाथों पकड़ लिया। इसके बाद पूछताछ में उन्होंने गुनाह कबूल किया कि वह लोग 'ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब' के नाम पर यह ठगी कर रहे थे।