- Home
- States
- Bihar
- कोरोना का ऐसा खौफ नहीं देखा होगा: पॉजिटिव पत्नी का गला काट की हत्या..फिर बच्चों के सामने खुद भी मर गया
कोरोना का ऐसा खौफ नहीं देखा होगा: पॉजिटिव पत्नी का गला काट की हत्या..फिर बच्चों के सामने खुद भी मर गया
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह खौफनाक वारदात राजधानी पटना के कंकड़बाग में मुन्नाचक के पास ओम रेसीडेंसी में सुबह करीब 7 बजे सामने आई है। जहां पेशे से स्टेशन मास्टर और पटना जंक्शन पर तैनात अतुल लाल (49) ने कोरोना पॉजिटिव अपनी पत्नी तुलिका की हत्या करने के बाद खुद भी मर गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि मूल रूप से आरा जिले के रहने वाले अतुल लाल पिछले तीन चार साल से पटना की ओम रेसीडेंसी में अपने परिवार के साथ किराए से रह रहा था।पत्नी तुलिका पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। जिसके बाद पति ने उसकी कोरोना जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद अतुल तनाव में चल गया और आए दिन पत्नी के साथ झगड़ा करता। बच्चे कुछ कहते तो उनके साथ भी मारपीट करने लगता।
घटना को अंजाम देने से पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बताया जाता है कि दंपति के बीच हुए विवाद के बाद पड़ोसी भी उनके यहां पहुंच गए। लेकिन महिला के कोरोना संक्रमित होने के कारण किसी ने विवाद शांत नहीं करा सके। फिर कुछ देर बाद नाराज पति ने ब्लेड से अपनी पत्नी का गला काट दिया। उसके बाद छत से कूदकर अपनी भी जान दे दी।
मां की हत्या होता देख आरोपी के एक बेटा और एक बेटी चीखने लगे। मासूमों ने बचाओ-बचाओ चिल्लाते हुए शोर मचाया। ऐसे में आरोपी ने घबड़ाकर छत से कूदकर अपनी जान दे दी। स्थानीय बच्चों की रोने की आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया गया।