- Home
- States
- Bihar
- लालू यादव यादव को एयर एंबुलेंस से दिल्ली AIIMS भेजा गया, फेंफड़ों में भरा पानी..सांस लेने में दिक्कत
लालू यादव यादव को एयर एंबुलेंस से दिल्ली AIIMS भेजा गया, फेंफड़ों में भरा पानी..सांस लेने में दिक्कत
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, लालू यादव को हार्ट, डायबिटीज़ के साथ किडनी में भी समस्या है। ऐसे में अब फेफड़ों में पानी जम जाने से हालत चिंताजनक बनी हुई है। रिम्स मेडिकल बोर्ड की बैठक में डॉक्टरों ने यह फैसला किया है कि कुछ दिन तक लालू का इलाज एम्स में ही चलेगा। वहीं बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि पिता जी की पहले ही दिल की सर्जरी की गई, वह किड़नी के भी मरीज हैं।
बता दें कि शुक्रवार दोपहर को ही लालू यादव की हालत खराब हो गई थी, बेटी मीसा भारती और दामाद दोपहर से ही उनकी सेवा में जुटे हुए थे। इसी बीच शाम को लालू के दोनों बेटे और पत्नी तीनों एयरपोर्ट से सीधे रिम्स पहुंचे थे। तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालू जी बहुत तकलीफ में हैं। फिलहाल उन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है। डॉक्टर से परामर्श कर उन्हें दिल्ली ले जाया सकता है। वहीं बताया जा रहा है कि आज दोपहर में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे।
लालू यादव से रिम्स के पेइंग वार्ड में उनके परिवार ने करीब डेढ़ घंटे मुलाकात की। इसके बाद तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घबराने की जरुरत नहीं है, जल्द ही लालू जी ठीक हो जाएंगे। तेजस्वी यादव चार्टर्ड प्लेन के जरिए पटना से रांची आए हुए हैं। बताजा जाता है कि शनिवार को होने वाली राजद की होने वाली बैठक भी अचानक से स्थगित कर दी गई है।
रिम्स पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री यहीं पर लालू का इलाज चल रहा है। अभी स्थिति नियंत्रण में है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी रिम्स पहुंचे। हालांकि उन्होंने कहा कि वह सुरक्षा और सफाई का जायजा लेने आए थे। लालू यादव से उनकी मुलाकात नहीं हुई। लालू की तबीयत के बारे में सवाल किया गया तो बन्ना गुप्ता बोले कि कोई जानकारी नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल RIMS में सबसे ज्यादा दिनों तक इलाज कराने वाले मरीजों में से हैं। वे यहां ढाई साल से भर्ती हैं। 29 अगस्त 2018 को लालू को रिम्स की कार्डियोलॉजी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया था।
रांची जाने से पहले तेजस्वी ने ट्टीट कर कहा था कि कल शाम को ख़बर मिली की लालू जी को सांस लेने में समस्या हो रही है। उनकी किडनी 25% ही काम कर रही है। हम माता और भाई के साथ रांची जा रहे हैं, हमने उनसे मिलने की विशेष अनुमति मांगी है। उनके फेफड़ों में पानी की सूचना मिली है, टेस्ट कराया जा रहा है। निमोनिया पाया गया है।
कार्डियोलॉजी विभाग में कुत्तों की आवाज से परेशान होने के बाद 5 सितंबर को उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया था। 5 अगस्त 2020 को राजद सुप्रीमो को कोविड संक्रमण के डर से रिम्स के केली बंगले में शिफ्ट कर दिया गया था।