- Home
- States
- Bihar
- 32 सेकंड में RPF जवान का हैरतअंगेज कमाल, चलती ट्रेन से गिरे शख्स को शेर की तरह लपककर बचाया
32 सेकंड में RPF जवान का हैरतअंगेज कमाल, चलती ट्रेन से गिरे शख्स को शेर की तरह लपककर बचाया
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह पूरा मामला 8 जून को गया रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। जहां एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में नीचे गिर गया। वह ट्रेन और पटरी के बीच बने गैप में गिरने ही वाला था कि सही समय पर आरपीएफ जवान दौड़कर आया और उसे लपककर खींच लिया।
सोशल मीडिया पर आरपीएफ के जांबाज दरोगा का यात्री को बचाते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है। महज 32 सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह वह मसीहा बनकर आया और उसे बचा लिया। स्टेशन पर मौजूद लोगों का कहना है कि अगर जवान दौड़कर नहीं पहुंचा होता तो युवकी की जान जा सकती थी।
स्टेशन मौजूद लोगों ने जवान की ताली बजाकर तारीफ की। यह सभी नजारा स्टेशन पर लगे सीसीसीवी में कैद हो गया और किसी ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया। यूजर दरोगा की तारीफ करते हुए उसकी बहादुरी को सैल्यूट कर रहे हैं।
बता दें कि इस जवान का नाम राजेन्द्र कुमार है जो कि आरपीएफ के एसआई के पद पर तैनात है। जिस यात्री की जवान ने जान बचाई बाद में उसने भी धन्यवाद दिया और कहा कि अगर आप नहीं होते तो शायद में नहीं होता।
बता दें कि जिस दौरान यह हादसा हुआ उस वक्त आरपीएफ जवान राजेन्द्र कुमार उधर से गुजर रहे थे। तभी यात्री का अचानक पैर फिसल और ट्रेन के साथ घिसटने लगा। उस वक्त जवान प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे थे। (फोटो सोर्स आजतक)