कोरोना से बदल गया पति-पत्नी के जीवन का मकसद, ठीक होते ही खोल लिया ऑक्सीजन बैंक
- FB
- TW
- Linkdin
कोरोना से उबरने के बाद पटना निवासी गौरव राय और उनकी पत्नी अरुणा ने ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक बनाना शुरू किया है। यह बैंक ऑक्सीजन सिलेंडर इकट्ठा करता है और जरूरतमंद लोगों को मुहैया कराते है।
ऑक्सीजन देने की ट्रेनिंग गौरव ले चुके हैं। गौरव ने इस मुहिम को शुरू करने के लिए अपने कुछ नजदीकी दोस्तों से मदद ली। आज गौरव के पास ऑक्सीजन के 30 सिलेंडर हैं।
गौरव बकाते हैं कि यदि कोई भी फोन करता है तो वे खुद अपनी गाड़ी से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर उनके घर तक पहुंचते हैं या फिर जिस हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती होते हैं वहां पहुंचकर उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराते हैं।
गौरव राय बताते हैं कि वे कोई एनजीओ नहीं चलाते हैं और न ही उनका कोई ट्रस्ट है। बस वो समाज सेवा करते हैं।
गौरव ने कहा कि वे 86 बार रक्तदान कर चुके हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद अब इनका लक्ष्य है कि जो मरीज ज्यादा क्रिटिकल पोजीशन में है उनको यह अपना प्लाज्मा भी डोनेट करेंगे। बता दें कि कई बीमारियों से लड़ने वाले गौरव आज पटना में समाजसेवा के रूप में एक जाना माना नाम हो चुके हैं।