- Home
- States
- Bihar
- बिहार से सामने आई शर्मनाक तस्वीर, सवारी हाथ जोड़ती रही और RJD के गुंडे फोड़ते रहे ऑटो के शीशे
बिहार से सामने आई शर्मनाक तस्वीर, सवारी हाथ जोड़ती रही और RJD के गुंडे फोड़ते रहे ऑटो के शीशे
| Published : Dec 21 2019, 01:33 PM IST / Updated: Dec 21 2019, 01:50 PM IST
बिहार से सामने आई शर्मनाक तस्वीर, सवारी हाथ जोड़ती रही और RJD के गुंडे फोड़ते रहे ऑटो के शीशे
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
भागलपुर में स्टेशन रोड पर सवारियों को बिठाए एक ऑटो जा रहा था। तभी सामने से आ रहे बंद समर्थकों ने गाड़ी पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। चालक गिड़गिड़ाता रहा लेकिन बंद समर्थक की लाठियां तब तक गाड़ी पर बरसती रही जब तक की ऑटो का शीशा न टूट जाए।
210
हाजीपुर में सड़क पर आगजनी कर रोड जाम करते बंद समर्थक।
310
इस विरोध के दौरान कुछ लोगों ने कड़ाके की ठंड में कपड़े उतार कर विरोध-प्रदर्शन किया। आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने शर्ट उतारकर NRC GO BACK के नारे लगाए।
410
वहीं हाजीपुर कुछ लोगों ने भैंस और गाय को साथ लेकर विरोध जताया। एक हाथ में राष्ट्रीय जनता दल का झंडा तो दूसरी तरफ भैंस थी।
510
आम आदमी को विरोध का सामना करना पड़ा। जबरन RJD कार्यकर्ताओं ने उनकी दुकाने बंद कराई। अगर किसी ने ऐसा करन से मना किया तो उनकी दुकानों में तोड़फोड़ की गई।
610
बिहार बंद के दौरान आरजेडी और रालोसपा ने छोटे-छोटे बच्चों को पार्टी का झंडा देकर सड़क पर उतारा।
710
पटना में बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे राजद नेता और कार्यकर्ता।
810
आम नागरिकों को इस बिहार बंद से काफी परेशानी झेलना पड़ रही है। उनको पैदल ही जाना पड़ रहा है। क्योंकि विरोधी बस और ऑटो नहीं चलने दे रहे हैं।
910
RJD कार्यकर्ताओं ने पटना के राजेंद्र नगर में ट्रेन रोककर विरोध प्रदर्शन किया।
1010
वहीं विरोध के दौरान राजद समर्थक पटरी पर लेटकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए।