- Home
- States
- Bihar
- छठ पूजाः कोरोना काल में अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया पहला अर्घ्य, देखिए 11 तस्वीरें
छठ पूजाः कोरोना काल में अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया पहला अर्घ्य, देखिए 11 तस्वीरें
महापर्व छठ लोग पूरी श्रद्धा, भक्ति,आस्था और उमंग से पर्व को मना रहे हैं। कोरोना काल के कारण सुस्त पड़े जीवन और बाजार फिर से खिल उठे हैं। घरों से लेकर घाट तक छठी मईया के सुरीले लोकगीतों की गूंज सुनी जा रही है। अस्ताचलगामी सूर्य को महिलाओं ने पहला अर्घ्य दिया। व्रती महिलाओं ने अपने घर-समाज के लिए खुशहाली की प्रार्थना की। हालांकि प्रशासन ने कोरोना काल में मनाए जाने वाले छठ पर्व के लिए गाइड लाइन जारी किए हैं। आइये देखते हैं किस तरह से मनाया जा रहा यह महापर्व।

कोरोना की गाइड लाइन के चलते पटना में कुछ लोग ऐसे करते छठ की पूजा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना स्थित अपने आवास पर पूजा में शामिल हुए।
पटना में मन्नत पूरा होने पर घाट तक कुछ इस तरह से जाती व्रती महिला।
नदी में खड़ी होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देती व्रती महिलाएं।
नदी के घाट पर उमड़ी व्रती महिलाओं की पूजा-पाठ के लिए भीड़।
घाट किनारे पूजा-पाठ करती व्रती महिलाएं।
वाराणसी (यूपी) में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देती महिलाएं।
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीटर पर अपने दोनों बेटों तेज प्रताय यादव और तेजस्वी यादव और पत्नी राबड़ी के साथ पटना में छठ की पूजा करते हुए पुरानी तस्वीर शेयर की है।साथ ही सबको लोकआस्था के महापर्व की शुभाकामनाएं दी है। कहा है कि छठी मैया से प्रार्थना करता हूं कि आपकी हर मनोकामना पूर्ण कर आपको सुख, शांति, समृद्धि , प्रसिद्धि और प्रेम प्रदान करें। बता दें कि पहले राबड़ी देवी काफी धूम-धाम से छठ पर्व करती थीं। पिछले कुछ सालों से छठ में उनके घर अब सन्नाटा रहता है। इस समय लालू प्रसाद यादव रांची जेल में बंद हैं।
बिहार में घाट तक प्रशासन द्वारा कराई गई सजावट।
कोरोना संक्रमण के डर के कारण इस बार पटना के गंगा घाटों पर अपेक्षाकृत कम भीड़ है। लेकिन तालाबों और छोटे पार्कों में रौनक ज्यादा है।
बिहार में घर पर पूजा-पाठ करने के लिए ऐसे की गई तैयारी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।