- Home
- States
- Bihar
- कक्षा 5 का यह छात्र चुटकियों में हल करता है जेईई मेंस और एडवांस के सवाल,10 साल की है उम्र,नोबल जीतने का लक्ष्य
कक्षा 5 का यह छात्र चुटकियों में हल करता है जेईई मेंस और एडवांस के सवाल,10 साल की है उम्र,नोबल जीतने का लक्ष्य
- FB
- TW
- Linkdin
यूपी के औराही गांव के सरीम का फिजिक्स से प्रेम और विषय को समझने की क्षमता अद्भुत है। 10 साल की उम्र में ही सरीम जेईई मेंस और एडवांस लेवल के फिजिक्स के सवालों को हल कर देते हैं।
पांचवीं क्लास के इस विद्यार्थी ने लॉकडाउन के दौरान 12वीं तक के किताबों को पढ़ डाला है। वह बताते हैं कि मुझे चौथी क्लास से ही फिजिक्स से लगाव हो गया था। इसके बाद किताबों को पढ़ना शुरू किया और सब समझ आने लगा।
सरीम का कहना है कि मैं भारत के लिए फिजिक्स में नोबल प्राइज जीतना चाहता हूं। मेरा यही लक्ष्य है। मैंने जब सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार की स्टोरी सुनी तो उनसे काफी इंस्पायर हो गया और उन्हें फॉलो करने लगा।
बता दें कि सरीम का एक वीडियो हाल ही में सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने ही शेयर किया है, जिसके बाद वे काफी चर्चा में हैं। जिसे 15 हजार से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है।
सरीम के पिता मौशिन रजा खान कहते हैं कि बेटे में शुरू से ही बहुत फास्ट लर्निंग की ताकत है। नर्सरी के बाद ये क्लास सेकेंड में गया और फिर चौथी क्लास में। हमने दो महीने पहले ही इसका सोशल मीडिया पर चैनल शुरू किया है, एसके वंडर किड्स नाम से। आनंद कुमार ने जब वीडियो शेयर किया तभी से सरीम काफी चर्चा में आ गया और हमें कई फोन और मैसेज आए।