सुपर-30 देखने क्या गए मिनिस्टर्स, बिहार में मच गई हाय-तौबा
बिहार सरकार ने सुपर-30 को टैक्स फ्री किया है। इसी सिलसिले में ऋतिक रोशन ने सुशील कुमार मोदी से मुलाकात की थी। आरजेडी ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कीं। बाढ़ के संकट के बावजूद सरकार को मौज-मस्ती में डूबा बताकर खूब आलोचना।
13

बिहार. राज्य के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और ऋतिक रोशन की मुलाकात को विरोधियों ने राजनीति का रंग दे दिया है। बिहार में 'सुपर-30' को टैक्स फ्री किए जाने के बाद 16 जुलाई को ऋतिक ने मोदी से मुलाकात की थी। मुलाकात की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल(RJD)ने सरकार पर तीखा व्यंग्य किया है।
23
बुधवार को आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया। इसमें लिखा गया-, 'निशब्द! और बिहार का पूरा मंत्रिमंडल बुधवार रात सुशील मोदी की अगुआई में मल्टीप्लेक्स में फ्री डिनर के साथ फिल्म देख रहा था। ऊपर से मंत्री कह रहे थे- बाढ़ आई तो क्या खाना-पीना, मूवी देखना छोड़ दे। बेशर्म कहीं के!'
33
उल्लेखनीय है कि बिहार में बाढ़ से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। राज्य का ज्यादातर हिस्सा बाढ़ की चपेट में है। करीब 24 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। जहां बाढ़ का सबसे ज्यादा असर है वो हैं- शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, सुपौल, दरभंगा, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर सहरसा और कटिहार।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।
Latest Videos