- Home
- States
- Bihar
- ..तो क्यों न बिगड़े बिहार की हालत, कोरोना से मरे मरीज का शव ऐसे ऑटो में रखकर ले गए परिजन
..तो क्यों न बिगड़े बिहार की हालत, कोरोना से मरे मरीज का शव ऐसे ऑटो में रखकर ले गए परिजन
- FB
- TW
- Linkdin
पटना के कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल एनएमसीएच में आज बदइंतजामी की सारी हदें पार हो गई। यहां एक कोरोना मरीज की मौत के बाद जब उसे किसी ने नहीं हटाया तब परिजनों ने खुद उसके शव को ऑटो में लादा और अंतिम संस्कार करने चल दिए।
कोरोना वायरस को लेकर बनाए गए प्रोटोकॉल के मुताबिक जब इस बीमारी से किसी मरीज की मौत हो जाती है तब स्वास्थ्यकर्मी उसके शव को प्लास्टिक में पैक करते हैं और अंतिम संस्कार करते हैं। लेकिन, एनएमसीएच की यह तस्वीर बताती है कि यहां की स्थिति कैसी है।
बता दें कि इसके पहले मंगलवार को ही एनएमसीएच की एक और तस्वीर सामने आई थी, जिसमें आइसोलेशन वॉर्ड के बाहर कोरोना मरीज का शव स्ट्रेचर पर दो दिनों से पड़ा था।
दो दिन से पड़े शव का वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें मरीज के तिमारदार यह बताते दिखे थे कि शव के चलते किस तरह की परेशानी हो रही थी।
सोमवार शाम भी इसी अस्पताल की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें आइसोलेशन वॉर्ड में ही कोरोना के एक मरीज का शव दो दिनों तक पड़ा था। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग जागा और शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया।