- Home
- States
- Bihar
- शादी का किया विरोध तो बेटी ने करवा दी हत्या, पिता ने साथ सो रही मां को फंसाया, प्रेमी ने मारा था 17 बार चाकू
शादी का किया विरोध तो बेटी ने करवा दी हत्या, पिता ने साथ सो रही मां को फंसाया, प्रेमी ने मारा था 17 बार चाकू
मुजफ्फरपुर (Bihar) । नाबालिग बेटी ने शादी करने में नाकाम होने पर अपने प्रेमी से पिता की हत्या करा दी। हद तो तब और हो गई जब उसी कातिल (प्रेमी) से मां के अवैध संबंध होने की बात कहते हुए गिरफ्तार करवा दिया। लेकिन, अब मुख्य आरोपी के गिरफ्तार होने पर सच्चाई सामने आ गई। दरअसल, पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रेमी ने खुलासा किया है कि उसके रिश्ते मृतक की पत्नी से नहीं, बल्कि नाबालिग बेटी से थे। जिसके कहने पर उसने 17 अप्रैल को सोते समय बेडरुम में घुसकर उसके पिता को 17 बार चाकू से गोदकर मार डाला था। बता दें कि हत्यारोपी इसी मृतक के ही मकान में किरायेदार के तौर पर रहकर पढ़ाई करता था।
- FB
- TW
- Linkdin
औराई के घरभरा गांव का मूल निवासी मनीष अहियापुर नाजिरपुर में प्राइवेट टीचर राजेश के घर में रहकर पढाई करता था। इसी बीच मकान मालिक की बेटी प्रिया (बदला नाम) से रिलेशनशीप में रहने लगा। दोनों शादी करना चाहते थे। जिसकी जानकारी होने पर राजेश ने विरोध करता था। (प्रतीकात्मक फोटो)
बेटी ने प्लान बनाया कि पिता को रास्ते से हटा दें तो उनकी शादी हो जाएगी। प्लान के तहत प्रेमी मनीष नें 17 अप्रैल की रात करीब तीन बजे राजेश के बेडरुम में घुसकर उसे मौत के घाट उतार दिया। जांच में ये बात सामने आई कि वारदात के समय राजेश कुमार की पत्नी रीना देवी उसी बेड पर सोई थी। पुलिस के मुताबिक हत्यारे ने 17 बार चाकू से वार किया था। (प्रतीकात्मक फोटो)
आरोप लगा कि घर में रहने वाले मनीष से मां रीना के नाजायज रिश्ते थे। बेटी प्रिया ने अपने गुनाहों को छुपाने के लिए शक जता दिया कि हो सकता है कि मां रीना ने ही अपने मनीष के हाथों पति राजेश का कत्ल करा दी, क्योंकि पति-पत्नी में इस रिश्ते को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। (प्रतीकात्मक फोटो)
बेटी के बयान के आधार पर पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद मनीष को पकड़ा तो सच सामने आ गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने खुलासा किया है कि उसके रिश्ते मृतक की पत्नी रीना देवी से नहीं, बल्कि नाबालिग बेटी प्रिया से थे। (प्रतीकात्मक फोटो)
एसएसपी जयंतकांत ने कहा है कि मामले की जांच अभी पूरी नहीं हुई है। पुलिस गहन छानबीन कर रही है, क्योंकि कुछ और लोगों के संलिप्तता की संभावना है। फिलहाल, पुलिस उस चाकू को भी बरामद करने में लगी है जिससे राजेश की हत्या की गई थी। (प्रतीकात्मक फोटो)