- Home
- States
- Bihar
- ऑपरेशन के दौरान भूल से प्रसूता के पेट में रह गई तौलियां, फिर चीरा लगाते ही चौंक गए डॉक्टर
ऑपरेशन के दौरान भूल से प्रसूता के पेट में रह गई तौलियां, फिर चीरा लगाते ही चौंक गए डॉक्टर
गया (Bihar) । डॉक्टर की एक लापरवाही से महिला की जान खतरे में पड़ गई है। दरअसल प्रसव के लिए आई प्रसूता महिला का डॉक्टर ने ऑपरेशन से बच्चा तो निकाल लिया। लेकिन, उसके पेट में अपनी तौलियां भूल गए, जिससे महिला के पेट में दिक्कत होने लगी। बताया जा रहा है कि महिला की हालत नाजुक है और उसे लगातार खून चढ़ाने की जरूरत हो रही है।

मीरा देवी नाम की महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद खिजरसराय इलाके के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। 29 जुलाई को डॉक्टर ने ऑपरेशन से प्रसव कराया। इस दौरान भूल से उनकी तौलियां महिला के पेट में ही छूट गई और उसपर से टांके लगा दिए।
(प्रतीकात्मक फोटो)
प्रसव के बाद दर्द कम होने की जगह बढ़ गई। ऑपरेशन के बाद उसे लगातार दर्द के साथ पस निकलने लगा। परेशान परिजन मरीज को लेकर पटना पहुंचे। लेकिन, फिर भी महिला की तकलीफ कम नहीं हुई। (प्रतीकात्मक फोटो)
परिजनों ने महिला को दूसरे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने सिटी स्कैन कराने की सलाह दी, जिसकी देखकर डॉक्टर चौंक गए, क्योंकि महिला के पेट में एक जगह कुछ सामान दिखाई दे रहा था। (प्रतीकात्मक फोटो)
जब डॉक्टरों ने दोबारा ऑपरेशन किया तो वो हैरान रह गए, क्योंकि महिला के पेट से तौलिया निकला। इस तौलिए का इस्तेमाल डॉक्टर आमतौर पर ऑपरेशन के दौरान करते हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)
डॉक्टर के मुताबिक महिला की हालत नाजुक है। उसे लगातार खून चढ़ाने की जरूरत हो रही है। वहीं मरीज के परिजन पेट में तौलिया छोड़ने वाले डॉक्टर के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।