- Home
- States
- Bihar
- बिहार सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार,सुशांत राजपूत के भाई से लेकर शाहनवाज तक बने मंत्री,जानिए इनकी प्रोफाइल
बिहार सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार,सुशांत राजपूत के भाई से लेकर शाहनवाज तक बने मंत्री,जानिए इनकी प्रोफाइल
पटना ( Bihar) । बिहार सरकार का मंगलावर को पहला कैबिनेट विस्तार हुआ। राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान नए मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शाहनवाज हुसैन ने सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने अपनी शपथ उर्दू में ली।
- FB
- TW
- Linkdin
नीरज सिंह बबलू, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं। सुशांत की आत्महत्या के बाद उनके परिवार के साथ हर मौके पर नीरज सिंह ही दिखाई दिए थे। उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत 2005 से की थी। वह 2005 में राघोपुर से चुनाव लड़े और जीते थे। इसके बाद 2010, 2015 और 2020 का चुनाव नीरज सिंह छातापुर विधानसभा सीट से लड़े और जीते हैं। इनकी गिनती बीजेपी के बड़े नेताओं में होती है। वह लगातार चार बार से विधायक हैं।
नितिन नवीन बांकीपुर से लगातार चौथीं बार विधायक बने हैं। वे 12 वीं पास हैं। उनपर पांच क्रिमिनल केस हैं। इस बार 1.74 करोड़ रुपए की संपत्ति होने की जानकारी उन्होंने दी है, जबकि साल 2015 में 1.44 करोड़ संपत्ति थी। वहीं, साल 2010 में सिर्फ 6.12 लाख रुपए संपत्ति थी। इस बार उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के एक्टर बेटे लव सिन्हा को 10 हजार से अधिक मतो से शिकस्त दी है। इससे पहले उनके पिता नवीन किशोर सिन्हा इस से प्रतिनिधित्व करते थे।
शाहनवाज हुसैन ने लंबे समय तक केंद्र की राजनीति में दखल रखा है, लेकिन अब भाजपा उन्हें बिहार की राजनीति में उतारा है। वो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रिय नेताओं में शुमार रहे। भाजपा ने बिहार में उन्हें आगे कर अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति बड़ा संदेश दिया है।
गुलाम गौस का 1974 के जयप्रकाश नारायण आंदोलन में सक्रिय योगदान रहा है। छात्र जीवन से ही वित्तरहित शिक्षा नीति के विरुद्ध शिक्षक आंदोलन में सहयोग के साथ विभिन्न आंदोलनों में अपनी सक्रिय भुमिका के कारण दो बार 1980 और 1988 में जेल भी गए। पिछड़े और दलित मुसलमानों की समस्याओं पर हिन्दी और उर्दू समाचार-पत्रों में तथ्यात्मक लेख लिखते रहें हैं। राईन जाति को अति पिछड़ा वर्ग घोषित कराने के संघर्ष में अग्रणी भूमिका रही है। रामलखन सिंह यादव कॉलेज में जूलॉजी के व्याख्याता हैं। फिलहाल गुलाम गौस JDU से विधान परिषद के सदस्य हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहनवाज हुसैन (एमएलसी), नितिन नवीन (बांकीपुर से एमएलए) नारायण प्रसाद (नौतन से एमएलए), सुभाष सिंह (गोपालगंज से एमएलए), नीरज सिंह बबलू (छातापुर से एमएलए), प्रमोद कुमार (मोतिहारी से एमएलए), सम्राट चौधरी (एमएलसी), आलोक रंजन झा (सहरसा से एमएलए), जनक राम (दोनों सदनों के सदस्य नहीं हैं) को बीजेपी के कोटे से मंत्री बनाया जा रहा है।
जेडीयू के कोटो से लेसी सिंह (धमदाहा से एमएलए), सुमित सिंह (चकाई से निर्दलीय एमएलए), संजय झा (एमएलसी), श्रवण कुमार (नालंदा से एमएलए),मदन सहनी (बहादुरपुर से एमएलए), जयंत राज (अमरपुर से एमएलए), जमां खान (चैनपुर से एमएलए), सुनील कुमार (भोरे से एमएलए) को मंत्री बनाया जाना तय है।