- Home
- States
- Bihar
- रात में प्रेमिका ने किया कॉल, मिलने के लिए पहुंचा प्रेमी, फिर सुबह मिली खून से सनी लाश
रात में प्रेमिका ने किया कॉल, मिलने के लिए पहुंचा प्रेमी, फिर सुबह मिली खून से सनी लाश
- FB
- TW
- Linkdin
न्यू अजीमाबाद कॉलोनी में अंशू (17) रहता था। कुछ दूर पर ही संदलपुर इलाके में इसकी प्रेमिका का घर था, जो बात सामने आई है। इसके मुताबिक शनिवार की देर रात प्रेमिका ने अंशु को कॉल कर अपने घर मिलने के लिए बुलाया था।
रात एक बजे अंशु अपने घर से निकल गया। वापस अपने घर नहीं लौटा। वहीं, सुबह होने पर उसकी लाश मिली तो परिवार के साथ-साथ इलाके के लोग गुस्से में आ गए।
लोगों की भीड़ सीधे लड़की के घर के बाहर पहुंच गई। फिर, गुस्साए लोगों ने लड़की के घर पर पथराव शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही बहादुरपुर सहित आसपास के दूसरे थानों की पुलिस को बुला लिया गया।
पुलिस की जांच पता चला कि अंशु पहले भी दो बार अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा चुका था। उस दरम्यान लड़की के परिवार वालों ने उसे रंगे हाथ पकड़ा भी था। साथ ही उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। लेकिन, इस बार शक है कि प्रेमिका के परिवार ने अंशु की हत्या कर दी।
पुलिस ने प्रेमिका और उसके भाई को अपने हिरासत में ले लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। जांच और पूछताछ के बाद ही असलियत सामने आएगी। सिटी एसपी ईस्ट के अनुसार कुछ जगहों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिन्हें खंगाला जा रहा है।