- Home
- States
- Bihar
- इस दबंग के लिए जेल में नाचती थीं डांसर, सजा काटते हुए की थी PHD, कर चुका है DM से मंत्री तक की हत्या
इस दबंग के लिए जेल में नाचती थीं डांसर, सजा काटते हुए की थी PHD, कर चुका है DM से मंत्री तक की हत्या
- FB
- TW
- Linkdin
बिहार के लालगंज क्षेत्र के मुन्ना शुक्ला की प्रारंभिक पढ़ाई गांव में ही हुई। फैमिली बैकग्राउंड भी क्रिमिनल है। उत्तर बिहार के डॉन का खिताब उन्हें विरासत में मिला। फोटो- सोशल मीडिया
पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला उर्फ विजय कुमार शुक्ला पर गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया की हत्या समेत कई अन्य आपराधिक मामले इन पर चल रहे हैं। फोटो- सोशल मीडिया
मुन्ना शुक्ला पहली बार 2005 में लालगंज सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर विधायक बने। उसी साल अक्टूबर में दोबारा हुए चुनावों मुन्ना फिर विजयी रहे। लेकिन, इस पर जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर। फोटो- सोशल मीडिया
वैशाली लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाई। लेकिन,आरजेडी के रघुवंश प्रसाद सिंह से हार गए। फोटो- सोशल मीडिया
पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या के मामले में दोषी पाए जाने के बाद आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। फोटो- सोशल मीडिया
जेल में रहकर भी मुन्ना शुक्ला चर्चा में रहते हैं। कभी बैरक से सिम मिलने के कारण और कभी रंगदारी मांगने के कारण। हालांकि वह हमेशा इसे निराधार बताते हैं। फोटो- सोशल मीडिया
पूर्व MLA मुन्ना शुक्ला ने जेल में रहते हुए हिन्दी विषय में अपना शोध पूरा कर पीएचडी की उपाधि हासिल कर ली है। मुजफ्फरपुर के रामेश्वर कॉलेज से यह उपाधि हासिल की। फोटो- सोशल मीडिया
मुन्ना शुक्ला ने प्रोफेसर देवनंदन कुमार के मार्गदर्शन में 'उपन्यासों में राजनीतिक चेतना की अभिव्यक्ति' विषय पर अपना शोध पूरा किया था। फोटो- सोशल मीडिया