- Home
- States
- Bihar
- बिहार के भी राज्यपाल रह चुके हैं लालजी टंडन, अटल बिहारी बाजपेयी के खास सहयोगी के तौर पर थी पहचान
बिहार के भी राज्यपाल रह चुके हैं लालजी टंडन, अटल बिहारी बाजपेयी के खास सहयोगी के तौर पर थी पहचान
पटना (Bihar)। मध्य प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन आज का निधन हो गया है। बता दें कि लालजी टंडन यूपी के लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन की पुष्टि बेटे और यूपी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन ने की है, जिन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है बाबूजी नहीं रहे।

लालजी टंडन को अगस्त 2018 में बिहार का गवर्नर बनाया गया था। इसके बाद 2019 में उन्हें मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया।
गवर्नर लालजी टंडन बिहार में भी काफी लोकप्रिय थे और उन्होंने उच्च शिक्षा में सुधार के लिए कई अहम फैसले भी लिए थे।
लालजी टंडन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के काफी करीबी और अहम सहयोगी भी थे। वो बीजेपी सरकार में कई बार मंत्री भी बने थे।
लालजी टंडन 2004 में लोकसभा के चुनाव की पूर्व संध्या पर अपने जन्म दिवस के अवसर पर साड़ी बांट रहे थे जिसमे भगड़र मच गई और 21 महिलाओं की मौत हो गई। हालांकि बाद में उन्हें सभी आरोप से मुक्त कर दिया गया था।
85 साल के लालजी टंडन पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा था। लालजी टंडन के निधन पर बिहार के कई नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है और इसे राजनीति के क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।