बिहार में ज्वेलरी शॉप से 10 करोड़ के सोने की लूट, फायरिंग कर आराम से चले गए बदमाश
दरभंगा ( Bihar) । बड़ा बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स से आज करोड़ों रुपए का सोना लूट लिया गया है। इस वारदात को छह हथियारबंद बदमाशों ने अंजाम दिया है। बताते हैं कि वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी सड़क पर फायरिंग करते हुए आराम से चलते बने। घटना भाजपा के नगर विधायक संजय सरावगी के घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर हुई है। अनुमान के अनुसार करीब 10 करोड़ की लूट हुई है।

सीसीटीवी से हुई बदमाशों की पहचान
पुलिस मुताबिक दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान कर ली गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
दुकान खुलने आधे घंटे बाद पहुंचे थे बदमाश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसएसपी बाबूराम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके कहा कि पांच सशस्त्र अपराध कर्मियों ने सोने-चांदी के व्यवसायी मेसर्स अलंकार ज्वेलर्स में दुकान खोलने के आधे घंटे के बाद ही आए और सोना एवं आभूषण लूटकर फरार हो गए।
जिले की सीमा सील, वाहनों की हो रही चेकिंग
पुलिस ने घटना को लेकर जिले की सीमा को सील कर दिया गया है। एक-एक वाहनों की जांच की जा ही रही है। लूट की संपत्ति का आकलन अभी नहीं किया जा सका है। मौके से पांच खोखा बरामद किया गया है।
चंद किमी दूरी पर थी पुलिस, आई आधे घंटे बाद
दूसरी ओर आरोप लगाया जा रहा है कि घटनास्थल से महज चंद कदमों की दूरी पर पुलिस थी लेकिन, करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची। इसको लेकर व्यवसायियों में भय व दहशत है।
बीजेपी विधायक ने कहा-अपराधियों में नहीं रहा पुलिस का खौफ
दुकान के मालिक संतोष लाठ ने कहा कि लूट का आंकलन किया जा रहा है। वहीं, मौके पर मौजूद विधायक संजय सरावगी ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय कम हो गया है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।