बिहार में ज्वेलरी शॉप से 10 करोड़ के सोने की लूट, फायरिंग कर आराम से चले गए बदमाश
- FB
- TW
- Linkdin
सीसीटीवी से हुई बदमाशों की पहचान
पुलिस मुताबिक दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान कर ली गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
दुकान खुलने आधे घंटे बाद पहुंचे थे बदमाश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसएसपी बाबूराम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके कहा कि पांच सशस्त्र अपराध कर्मियों ने सोने-चांदी के व्यवसायी मेसर्स अलंकार ज्वेलर्स में दुकान खोलने के आधे घंटे के बाद ही आए और सोना एवं आभूषण लूटकर फरार हो गए।
जिले की सीमा सील, वाहनों की हो रही चेकिंग
पुलिस ने घटना को लेकर जिले की सीमा को सील कर दिया गया है। एक-एक वाहनों की जांच की जा ही रही है। लूट की संपत्ति का आकलन अभी नहीं किया जा सका है। मौके से पांच खोखा बरामद किया गया है।
चंद किमी दूरी पर थी पुलिस, आई आधे घंटे बाद
दूसरी ओर आरोप लगाया जा रहा है कि घटनास्थल से महज चंद कदमों की दूरी पर पुलिस थी लेकिन, करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची। इसको लेकर व्यवसायियों में भय व दहशत है।
बीजेपी विधायक ने कहा-अपराधियों में नहीं रहा पुलिस का खौफ
दुकान के मालिक संतोष लाठ ने कहा कि लूट का आंकलन किया जा रहा है। वहीं, मौके पर मौजूद विधायक संजय सरावगी ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय कम हो गया है।