- Home
- States
- Bihar
- डॉक्टर को एक लड़की से हुआ प्यार,...लेकिन मामा बन गया विलन,फिल्म स्टोरी की तरह लव स्टोरी का The End
डॉक्टर को एक लड़की से हुआ प्यार,...लेकिन मामा बन गया विलन,फिल्म स्टोरी की तरह लव स्टोरी का The End
पटना ( Bihar) । वेटरनरी डॉक्टर अपने मामा की साली से प्यार करने लगा, जिसके लव स्टोरी की पता मामा को चला तो विलन बन गया। मगर, फिर कुछ ऐसा हुआ कि भांजा मामा की 36 हजार रुपए की सुपारी देकर हत्या करा दिया। फिलहाल मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया। यह घटना गया की है। जिसके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं।

वेटरनरी डॉक्टर संजय पासवान और रवि रंजन ने साथ ही में पढ़ाई की थी। इसके बाद दोनों ने जानवरों के इलाज के लिए क्लीनिक खोल रखा था। बताते हैं कि संजय और रवि इलाज के लिए अपने इलाके बांट रखे थे। एक-दूसरे के इलाके में नहीं जाते थे। हालांकि, जरूरत पड़ने पर एक दूसरे को मदद भी किया करते थे।
मामा संजय की साली के साथ उसके भांजा का अफेयर शुरू हो गया। जिसकी जानकारी मामा को लगी तो उसने अपने भांजे को समझाया। बताते हैं कि वो नहीं माना तो एक दिन पिटाई कर दिया।
रवि की पिटाई के बाद से मन में दुश्मनी पाल ली। फिर, वो अपने मामा को चिढ़ाने के लिए भांजा ने अपने मामा के इलाके में जाकर जानवरों का इलाज करने लगा। जिसे लेकर रोज-रोज मामा और भांजे में झगड़ा होने लगा था।
पुलिस के मुताबिक इसी विवाद के बीत एक दिन रवि की मुलाकात एक सुपारी किलर से हो गई। भांजे ने सुपारी किलर से अपने मामा की हत्या कराने के लिए डील किया।
बताते हैं है कि ये डील महज 36 हजार रुपए में हुआ। जिसने बीते दिनों वेटरनरी डॉक्टर संजय पासवान की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।