कोरोना काल में बदला शादी का ट्रेंड, डंडे के सहारे दूल्हा-दुल्हन ने पहनाई वरमाला
बेगूसराय (Bihar) । कोरोना काल में शादी का ट्रेंड बदल गया है। लोगों को कई पाबंदियों के बीच अपनी खुशियां मनानी पड़ रही है। इसी बीच एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस शादी में दूल्हा-दुल्हन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डंडे के सहारे से एक दूसरे को जयमाला की रस्म अदायगी की। यह अनोखी शादी तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र के तेघरा बाजार की है।

गिरधारीलाल सुल्तानिया के बेटे कृतेश कुमार की शादी बेगूसराय के ज्योति कुमारी के साथ 30 अप्रैल की रात होनी थी। डंडे के सहारे जयमाला की रस्म अदायगी के बाद यह शादी चर्चा का विषय बन गई है।
शादी में परिजनों के अनुसार 50 से कम लोग ही मौजूद थे। पूरे नियम के साथ सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए इस शादी समारोह को संपन्न कराया गया।
दूल्हा और दुल्हन ने एक दूसरे के बीच इतनी सोशल डिस्टेंसिंग बनाई कि एक दूसरे को वरमाला भी डंडे के सहारे पहनाई। शादी में शामिल हुए लोग दूल्हा-दुल्हन प्रशंसा करते देखे गए।
मेहमानों का फूलों के बजाए मास्क और सैनिटाइजर से स्वागत किया गया है। वहीं, दूल्हे ने बताया कि यह शादी उनके लिए यादगार रहेगी खासकर डंडे की मदद से जयमाला करना उन्हें हमेशा याद रहेगा।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।