- Home
- States
- Bihar
- सपने में आई थी मां, बोली थी ये बातें, फिर अगले दिन मन्नत पूरी करने बिहार के इस मंदिर पहुंचे थे सुशांत
सपने में आई थी मां, बोली थी ये बातें, फिर अगले दिन मन्नत पूरी करने बिहार के इस मंदिर पहुंचे थे सुशांत
पटना (Bihar) । फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने एक दिन पहले मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुशांत के मां का साल 2002 में निधन में हो गया था। परिवार से जुड़े लोगों की मानें तो सुशांत अपनी मां के काफी करीब थे, पिछले साल उन्होंने अपनी मां को लेकर एक सपना देखा था, जिसके बाद अगले ही दिन वे बिहार आ गए थे और मां की मन्नत पूरा किए। इस दौरान सुशांत पुराने भगवती मंदिर भी गए। सुशांत ने यहां पहले पूजा-पाठ की थी, फिर मंदिर परिसर में ही मुंडन कराया था।
- FB
- TW
- Linkdin
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बिहार के पूर्णियां में मलडीहा गांव के रहने वाले थे। सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और बिहार में बीजेपी के विधायक नीरज सिंह को जब उनके सुसाइड करने की खबर मिली तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ था।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और बिहार में बीजेपी के विधायक नीरज सिंह ने कहते हैं पिछले साल वो खगड़िया अपने मुंडन संस्कार में शामिल हुए थे और अपनी मां की मन्नत को पूरा करने ननिहाल भी गए थे।
परिवार के लोग बताते हैं कि अभिनेता सुशांत की मां का साल 2002 में निधन हो गया था। उस समय सुशांत की उम्र 16 साल थी और वे अपनी मां के काफी करीब थे।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपनी मां की मौत के बाद पंचकुला हरियाणा गए थे। यहां सुशांत सिंह के बड़े बहनोई हरियाणा कैडर के आईपीएएस अधिकारी हैं।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में अपना एक्टिंग करियर 2013 में शुरू किया था।
अभिनेता सुशांत चार बहनों में एकलौते भाई थे। बचपन में ही सुशांत की बहन की कुएं में गिरने से मौत हो गई थी। सुशांत की एक मीतू सिंह राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी हैं।
अभिनेता सुशांत सिंह के परिवार के लोग कहते हैं कि पिछले साल अचानक घर आने पर बोल रहे थे कि मां सपने में आई और कहा कि हमने तुम्हारे मुंडन के लिए गांव के कुलदेवी की मंदिर में जो कबूला है वह तुमने अभी तक पूरा नहीं किया है। तुम गांव जा कर कुल देवी की मंदिर में अपना मुंडन करवाओ।
अभिनेता सुशांत सिंह ने सपना देखने के बाद अगले दिन सुबह की फ्लाइट पकड़ कर पटना के लिए रवाना हो गए थे। इसी बीच उन्होंने अपने ननिहाल खगड़िया और पैतृक गांव में अपने रिश्तेदारों को आने की सूचना दी और मंडन की तैयारी करने को कहा था।
घर आने पर पिता से मां को सपने में देखने और उनकी बातें बताई थी।अभिनेता सुशांत सिंह पटना पहुंचने के अगले ही दिन गाजे-बाजे के साथ कुल देवी के मंदिर में मुंडन करवाया था।
सुशांत सिंह जब 2019 में मुंडन कार्यक्रम के दौरान बिहार गए थे तो वह अपने बचपन के दोस्तों के साथ खूब घूमे थे। आज वही दोस्त यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि उनका यह दोस्त अब इस दुनिया में नहीं रहा।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को कार और बाइक्स का काफी शौक था। वे बेहतरीन डांसर और टीवी होस्ट भी थे। बताते हैं कि वह एक फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ रुपये लेते थे। उनकी कुल संपत्ति 80 लाख डॉलर यानी 60 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा थी।