- Home
- States
- Bihar
- नीतीश कुमार की इफ्तार में धुरंधरों का जमावड़ा, तेजस्वी यादव से लेकर तेज प्रताप तक पहुंचे, देखिए Photos
नीतीश कुमार की इफ्तार में धुरंधरों का जमावड़ा, तेजस्वी यादव से लेकर तेज प्रताप तक पहुंचे, देखिए Photos
- FB
- TW
- Linkdin
हज भवन में इफ्तार का आयोजन किया गया है। इसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर शामिल होने पहुंचे। इस पार्टी में सबसे खास बात यह रही कि इसमें धुर विरोधी लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी शामिल हुए।
दावत में आने पर तेजस्वी और तेजप्रताप का खुद मुख्यमंत्री ने स्वागत किया। इतना ही नहीं जब दावत के बाद दोनों भाई वहां से जाने लगे तो सीएम बाहर तक छोड़ने आए। बाहर निकलते वक्त तेजप्रताप यादव एक समय थोड़ा पीछे रह गए तो नीतीश कुमार ने उनके आने का इंतजार भी किया, जो सुर्खियों में है।
इस पार्टी में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) भी पहुंचे। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी इस न्योते पर वहां पहुंचे। जब इस दौरान नेताओं से जेडीयू-आरजेडी की नजदीकी पर सवाल किया गया तो सभी ने कहा कि यह एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम है। इसे राजनीति से जोड़कर देखने की जरूरत नहीं।
बता दें कि एक हफ्ते के अंदर यह दूसरा बड़ा राजनीतिक-धार्मिक आयोजन हो रहा है। इफ्तार पार्टी में लालू प्रसाद के आने की भी चर्चा थी लेकिन जेल में होने के चलते वे इसमें शामिल नहीं हो पाएं। पिछले दिनों राष्ट्रीय जनता दल की ओर से आयोजित इफ्तार दावत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे।
वहीं, इससे पहले हुई इफ्तार पार्टी में आरजेडी नेताओं ने कहा था कि इस आयोजन का मकसद शांति, सद्भाव, भाईचारा और सौहार्द्र का संदेश देने से है। तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि हमारी पार्टी लंबे समय से इफ्तार और मकर संक्रांति पर दही चूड़ा का आयोजन करती रही है। हम हमेशा सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित करते हैं।