- Home
- States
- Bihar
- लालू यादव से मिलने CM नीतीश कुमार पैदल पहुंचे राबड़ी आवास, तस्वीरों में देखिए यूं मुस्कुराते आए दोनों दोस्त
लालू यादव से मिलने CM नीतीश कुमार पैदल पहुंचे राबड़ी आवास, तस्वीरों में देखिए यूं मुस्कुराते आए दोनों दोस्त
पटना. बिहार में तेजस्वी यादव के सहयोग से नई सरकार बनाने वाले मख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद प्रमुख और पूर्व सीएम लालू यादव से मिलने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे। उन्होंने लालू को गुलाब का फूल भेंट के तौर पर दिया। इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंत्री तेजप्रताप यादव, बेटी मीसा भारती और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी मौजूद रहे। देखिए बिहार के दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें...

दरअसल, लालू प्रसाद यादव दिल्ली से बुधवार की शाम पटना पहुंचे हैं। उनके साथ उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती थीं। लालू अपनी सेहत के चलते मंत्रीडल के विस्ताक के समय नहीं आए थे। लेकिन अब उनके स्वास्थ्य ठीक है, इसलिए अब वह अपने घर पहुंच गए हैं।
बता दें कि जैसे ही बुधवार शाम लालू यादव पटना एयरपोर्ट पहुंचे तो उनके समर्थमकों ने उनको घेर लिया और जबरदस्त स्वागत किया। हर तरफ लालू-लालू के नारे गूंजने लगे। भीड़ इतनी थी कि पुलिस को लालू के लिए गाड़ी में बैठाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ा।
दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद लालू यादव के बड़े बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इन तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया है। कैप्शन में लिखा-आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू यादव जी से मिलने पहुंचे।
मीडिया से बात करते हुए इस दौरान लालू यादव ने कहा-अब हमारा उद्देशय 2024 के लोकसभा चुनावों हमें देश से तानाशाही सरकार को हटाना है। सभी मिलकर यह प्रयास करेंगे।
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं, फ्लाइट में लालू यादव के साथ उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती साथ आ रहीं नजर।
बता दें कि पिछले महीने जब लालू यादव को कंधे में गंभीर चोट लगने के बाद भर्ती कराया गया था। वह राबड़ी देवी के आवास में कमरे की सीढ़ी चढ़ते हुए गिर गए थे। इस दौरान उनके कंधे पर चोट आ गई थी। पटना में इलाज के बाद उन्हें बाद में से उन्हें दिल्ली एम्स ले जाया गया था।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।