- Home
- States
- Bihar
- सुशील कुमार मोदी से ज्यादा अमीर हैं उनकी प्रोफेसर पत्नी, जानिए कितनी है किसके पास दौलत
सुशील कुमार मोदी से ज्यादा अमीर हैं उनकी प्रोफेसर पत्नी, जानिए कितनी है किसके पास दौलत
पटना (Bihar) । बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी एक दिन पहले नामांकन किया था। इस दौरान दाखिए गए शपथ पत्र के मुताबिक वो करोड़पति हैं। लेकिन, वो 28.53 लाख रुपए के कर्जदार भी हैं। इसमें 17,64,853 रुपये का कर्ज उन्होंने रिश्तेदारों से लिया है। जबकि बिहार सरकार से 10,88,304 रुपए कार लोन के रूप में लिया है। बता दें कि इसी साल उन्होंने मारुति ब्रेजा कार 11.40 लाख रुपए में खरीदी है। इतना ही नहीं, उनके शपथ पत्र के मुताबिक उनकी प्रोफेसर पत्नी उनसे ज्यादा अमीर है।
- FB
- TW
- Linkdin
सुशील कुमार मोदी के पास पटना साइंस कॉलेज की बॉटनी से बीएससी ऑनर्स की डिग्री है। 1973 में बीएससी करने के बाद उन्होंने पटना विश्वविद्यालय में एमएससी में एडमिशन लिया था मगर जेपी मूवमेंट के कारण पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।
पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की कुल संपत्ति करीब 1.42 करोड़ रुपए है। उनकी प्रोफेसर पत्नी उनसे अधिक अमीर हैं। उनकी कुल संपत्ति 2.22 करोड़ रुपए से अधिक है।
सुशील कुमार मोदी ने करीब 9,37,389 रुपए शेयर बाजार में निवेश किया है। इसके अलावा 20 हजार रुपए म्युचअल फंड में लगाए हैं, जबकि 12 हजार रुपए का आइडीबीआइ इंफ्रास्ट्रक्चर बांड लिया है। वहीं उनकी पत्नी ने 8,49,133 रुपए के भारतीय कंपनियों के शेयर खरीदे हैं। इसके अलावा 20 हजार रुपये म्युचअल फंड में निवेश किया है।
सुशील कुमार मोदी के पास 105 ग्राम सोना है, जबकि उनकी पत्नी के पास 450 ग्राम सोने के गहने हैं। सुशील मोदी पर दो आपराधिक मामले लंबित हैं। किसी भी मामले में उनको सजा नहीं सुनाई गई है।
सुशील मोदी ने शपथ पत्र में बताया है कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में उनके और पत्नी के नाम पर एक फ्लैट है, जो वर्ष 2009 में करीब 18.35 लाख रुपये में खरीदा गया था। इस फ्लैट में उनकी और पत्नी की आधी-आधी हिस्सेदारी है। वर्तमान में फ्लैट की कीमत 29.71 लाख रुपये आंकी गई है।