- Home
- States
- Bihar
- युवक की हत्या कर कब्रिस्तान में गाड़ा शव, कब्र से बाहर निकला पैर, देखकर हैरान रह गए लोग
युवक की हत्या कर कब्रिस्तान में गाड़ा शव, कब्र से बाहर निकला पैर, देखकर हैरान रह गए लोग
बक्सर (Bihar) । जमीन के लालच में युवक की हत्या कर दी गई। उसे कब्रिस्तान में गाड़ दिया गया। लेकिन,भारी बारिश की वजह से मिट्टी बही तो मुर्दे का एक पैर बाहर दिखने लगा। इसी समय खोजते हुए पहुंचे घर वालों की नजर पड़ी तो पूरा मामला सामने आ गया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुट गई। यह घटना बक्सर नगर थाने के सिविल लाइन मोहल्ले में मंगलवार की है।

सुबह से गायब अपने पिता की तलाश में बेटा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खोजते-खोजते पास के कब्रिस्तान में पहुंच गया। वहां उनकी जनर मुर्दे के एक पैर कब्र से बाहर दिख रहा है। फिर क्या था, घरवालों ने मृतक राम धनी राम के पैर की पहचान कर पुलिस को सूचना दी।
कब्रिस्तान में पहुंची पुलिस ने रात में ही राम धनी राम के शव को कब्र से निकलवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुट गई।
जांच में ये बात सामने आ रही है कि मठिया मोड़ पर ठेला लगा कर लिट्टी बेचने वाले राम धनी राम ने कुछ दिन पहले एक जमीन का टुकड़ा बेचा था। जिसे लेकर उनके विरोधी गुस्से में थे।
विरोधी रामधनी राम को ठिकाने लगाने का पूरा प्लान कर लिए थे। मंगलवार की सुबह विवाद को खत्म करने के लिए मृतक राम धनी राम गए तो विरोधियों ने उनकी हत्या कर दिया।
परिजनों के आरोपों के मुताबिक हत्या के बाद प्लान के तहत रामधनी राम के शव को कब्रिस्तान में दबा दिए। लेकिन, किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था। मृतक का पैर कब्र से बाहर आ गया था और घरवालों ने वहां पहुंचकर मृतक की पहचान कर ली।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।