- Home
- States
- Bihar
- प्रेमी-प्रेमिका को रंगेहाथ पकड़ा, गांववालों ने सुनी पूरी लव स्टोरी, फिर मंदिर में करवा दी शादी...फंसा ये पेंच
प्रेमी-प्रेमिका को रंगेहाथ पकड़ा, गांववालों ने सुनी पूरी लव स्टोरी, फिर मंदिर में करवा दी शादी...फंसा ये पेंच
- FB
- TW
- Linkdin
चांदन थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी 20 वर्षीय युवक एक 16 साल की लड़की से प्यार करता था। प्रेमी युवक अपने गांव से टेलबा बाजार प्रेमिका से मिलने आया था। दोनों, टेलवा मध्य विद्यालय के निकट बात कर रहे, तभी ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
प्रेमी की पिटाई करने के बाद के बाद उसे लड़की के पिता व ग्रामीण पकड़कर लेटवा ले गए। गांव में लड़की के पिता ने गांव वालों से बात विचार कर दोनों प्रेमी युगल को मध्य विद्यालय टेलवा बाजार स्थित शिव मंदिर में लाकर गुरुवार को हिन्दू रीति-रिवाज से शादी करवा दी।
लड़की के पिता का कहना है कि मेरी लड़की मैट्रिक की तैयारी के लिए टेलवा बाजार ट्यूशन पढ़ने के लिए रोज जाती थी। इसी दौरान दोनों में प्रेम हो गया। इसकी जानकारी जब मुझे मिली तो में अपनी लड़की काफी समझाया और डांट फटकार किया। इसके बाद से दोनों पर नजर रखने लगा था। लेकिन, दोनों नहीं मानें।
प्रेमी का कहना है कि मेरा एक मित्र बरोंधिया का है। मैं उसी के पास कभी-कभी आते रहता था। इसी दौरान लड़की से प्यार हो गई। वहीं, घटना की जानकारी होने पर सिमुलतला थाना के प्रभारी वीरभद्र सिंह ने कहा है मामले की छानबीन की जा रही है।
बता दें कि नाबालिग की शादी कराना कानून अपराध है। पुलिस के द्वारा इस मामले में लड़की के पिता पर नाबालिग की शादी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है। लेकिन यहां मामला प्रेम विवाह का है। ऐसे में अगर लड़की कोर्ट में 164 के बयान के दौरान यह कहती है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है तो कोर्ट द्वारा उसे बरी कर दिया जाएगा।