- Home
- States
- Bihar
- ये बिहार है: यहां हर काम जुगाड़ से होता, देखिए कैसे कार को बनाया हैलिकॉप्टर, दूल्हे की तमन्ना ने करवाया कमाल
ये बिहार है: यहां हर काम जुगाड़ से होता, देखिए कैसे कार को बनाया हैलिकॉप्टर, दूल्हे की तमन्ना ने करवाया कमाल
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, जुगाड़ का यह आनोखा नजारा पश्चिमी चंपारण जिले बगहा में देखने को मिल रहा है। जहां इस हैलिकॉप्टर को देखने वालों की भीड़ उमड़ रही है। अपनी कार को पूरी तरह से हेलिकॉप्टर का लुक देने वाले यह शख्स कार की रिमॉडलिंग करने वाले मिस्त्री गुड्डू शर्मा हैं। जिन्होंने अपने आईडिया से करीब दो लाख रुपए खर्च कर एक हाईटेक मोडिफाइड हेलिकॉप्टर बनाया है।
कार को हेलिकॉप्टर बनाने वाले गुड्डू शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ सालों से देखा जा रहा है कि कई दूल्हे अपनी बारात हैलिकॉप्टर से ले जाने लगे हैं। ऐसे में जिसके पास पैसा होता है तो वह तो बुक कर लेता है। लेकिन गरीबों की तमन्ना अधूरी रह जाती है। इसलिए मैंने सोचा क्यों ना कुछ ऐसा किया जाए, जिससे दूल्हे-दुल्हन की इच्छा पूरी हो और पैसा भी ज्यादा खर्च ना करना पड़े। उनके इसी शौक को पूरा करने के लिए नैनो कार को मॉडलाइज कर हेलिकॉप्टर के जैसा तैयार किया जा रहा है।
इस हेलिकॉप्टर कार के जरिए बारात में ले जाने के लिए अब तक 20 से ज्यादा दूल्हों ने बुकिंग करा दी है। रोजाना ऐसे कई लोग आ रहे हैं जो इसको अपनी शादी के लिए बुक कर रहे हैं। हालांकि अभी यह बनकर पूरा तैयार नहीं हो पाया है, लेकिन अभी से लोगों में इसे लेकर उत्साह है।
'हेलीकॉप्टर' बनाने में डेढ़ लाख रुपए का खर्च है। जबकि इसको हाईटेक शक्ल देने में तकरीबन दो लाख रुपए खर्च हुए हैं। इसे हाईटेक बनाने के लिए नैनो कार में सेंसर का उपयोग किया गया है। जिसके जरिए इस 'हेलीकॉप्टर' का पंखा चलता रहेगा।
बता दें कि बिहार में जुगाड़ से कार को हैलिकॉप्टर बनाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। तीन साल पहले ऐसी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जहां एक कार को हैलिकॉप्टर बनाया था। इस शख्स का नाम मिथिलेश कुमार है जो कि छपरा के रहने वाले हैं। उनका बचपन से सपना था कि वह एक पायलट बनें, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी वह पायलट नहीं बन पाए। तो ऐसे में उन्होंने इस प्रोजेक्ट में 7 लाख रुपये खर्च नैनो कार को मॉडीफाई करके एक शानदार हैलिकॉप्टर बनाया।