- Home
- States
- Bihar
- नसबंदी के डेढ़ साल बाद हो गई प्रेग्नेंट, 5वें बच्चे के भविष्य के लिए मांगा 11 लाख का हर्जाना, जानिए पूरी कहानी
नसबंदी के डेढ़ साल बाद हो गई प्रेग्नेंट, 5वें बच्चे के भविष्य के लिए मांगा 11 लाख का हर्जाना, जानिए पूरी कहानी
- FB
- TW
- Linkdin
मोतीपुर के महना गांव की निवासी फूलकुमारी के पहले से चार बच्चे हैं और वह पांचवां बच्चा नहीं चाहती थी। इसके लिए 27 जुलाई 2019 को परिवार नियोजन का ऑपरेशन मोतीपुर पीएचसी में करवाया था। लेकिन, डेढ़ साल बाद अब उसे पता चला कि वह फिर से गर्भवती है।
फूलकुमारी इस पांचवें बच्चे के भरण पोषण के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है। वह बताती है कि जब वह मोतीपुर पीएचसी में जाकर जानकारी दी तो उसका अल्ट्रा साउंड करवाया गया।
रिपोर्ट में उसे गर्भवती करार दिया गया है, जिसके बाद से फूलकुमारी तनाव है। इसी वजह से उसनें पांचवें बच्चे लालन पालन और बेहतर भविष्य के लिए 11 लाख रुपये का हर्जाना मांग किया है।
फूलकुमारी के अधिवक्ता डॉ. एसके झा बताते हैं कि इसके लिए स्वास्थ्य महकमे के सर्वोच्च पदाधिकारी भी जिम्मेदार हैं। वे फुलकुमारी के न्याय की लड़ाई हर स्तर पर लड़ेंगे।
दायर वाद में प्रधान सचिव के अलावा स्वास्थ्य सचिव परिवार नियोजन के उपनिदेशक और मोतीपुर पीएचसी के प्रभारी डॉक्टर को भी पक्षकार बनाया गया है।