- Home
- Entertainment
- Bollywood
- शुक्रवार को रिलीज हुईं 20 फ़िल्में और वेब सीरीज, इनमें से ये 12 तो अकेले OTT प्लेटफॉर्म पर आईं
शुक्रवार को रिलीज हुईं 20 फ़िल्में और वेब सीरीज, इनमें से ये 12 तो अकेले OTT प्लेटफॉर्म पर आईं
एंटरटेनमेंट डेस्क. शुक्रवार यानी 11 नवम्बर को बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर 'ऊंचाई'(Uunchai), 'थाई मसाज', 'रॉकेट गैंग', 'यशोदा'(Yashoda), 'करतूत', 'बाल नरेन', 'अंत : द एंड', और 'ब्लैक पैंथर : वाकांडा फॉरएवर' (Black Panther: Wakanda Forever) जैसी 8 फ़िल्में रिलीज हुई हैं। लेकिन इनके अलावा 12 फ़िल्में और वेबसीरीज OTT प्लेटफॉर्म पर भी आई हैं, जिन्हें दर्शक घर बैठकर देख सकते हैं। इनमें कई फ़िल्में और वेबसीरीज तो ऐसी हैं, जिनका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस तरह देखा जाए तो कुल 20 फ़िल्में और वेब सीरीज शुक्रवार को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर आए हैं। सिनेमाघरों की लिस्ट तो हमने ऊपर ही बता दी है, आइए आपको बताते हैं इस शुक्रवार OTT प्लेटफॉर्म पर आईं सभी 12 फिल्मों और वेबसीरीज के बारे में, देखें स्लाइड्स...

हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे और राजकुमार राव स्टारर कॉमेडी फिल्म 'मोनिका : ओह माय डार्लिंग' नेटफ्लिक्स पर रिलीज है, जिसे वासन बाला ने डायरेक्ट किया है।
मणि रत्नम के निर्देशन में बनी 'पोन्नियिन सेल्वन-1' यानी PS-1 का हिंदी वर्जन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ है, जिसमें विक्रम, कार्थी, ऐश्वर्या राय और तृषा कृष्णन जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं। फिलहाल यह फिल्म 199 रुपए के रेंटल प्राइस पर उपलब्ध है। लेकिन 26 नवम्बर से इसे फ्री में देखा जा सकेगा।
स्पाई थ्रिलर वेबसीर्रीज 'मुखबिर' की स्ट्रीमिंग जी5 पर शुरू हो गई है। प्रकाश राज, आदिल हुसैन, सत्यदीप मिश्रा, जोया अफरोज, जैन खान और हर्ष छाया जैसे स्टार्स से सजी इस वेबसीरीज का निर्देशन शिवम नायर और जयप्रद देसाई ने किया है।
शिवांकित सिंह परिहार स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज 'सिक्सर' अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज हुई है। सीरीज का निर्माण द वायरल फीवर (TVF) ने किया है।
अरबाज खान, मानव विज, एकता कौल और दानिश हुसैन जैसे स्टार्स से सजी एक्शन थ्रिलर सीरीज 'तनाव' सोनी लिव पर रिलीज है। कश्मीर के राजनैतिक और सामाजिक प्लॉट पर बेस्ड इस सीरीज को सुधीर मिश्रा और सचिन किशन ने मिलकर डायरेक्ट किया है।
हिंदी की 5 फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा रीजनल और अंग्रेजी सिनेमा की भी कुछ फ़िल्में-वेब सीरीज OTT पर आई हैं। इनमें बंगाली स्कैम ड्रामा बीमा कांदो होईचोई पर देखी जा सकती है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार के सब्सक्राइबर्स के लिए मलयालम फिल्म 'रोर्सशेक' उपलब्ध करा दी गई है। जी5 पर बंगाली फिल्म 'सेविंग्स अकाउंट' रिलीज ही है। प्राइम वीडियो पर तमिल फिल्म 'Iravin Nizhal' की स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है। लायंसगेट प्ले पर अमेरिकी एक्शन ड्रामा 'हॉट सीट' की स्ट्रीमिंग शुरू हुई है और नेटफ्लिक्स पर दो डॉक्युमेंट्री 'एनसिएंट एपोकेलिप्स' और 'इज दैट ब्लैक इनफ फॉर यू' देखी जा सकती हैं।
और पढ़ें...
उर्फी जावेद के 'न्यूड' फोटोशूट पर बवाल, ब्रेस्ट पर किसी और के हाथ देख लोग बोले- इसे भारत से भगाओ
7 महीने में दूसरी बार मां बनीं TV सीरियल 'रामायण' की सीता, एक बार फिर दिया बेटी को जन्म
साउथ स्टार नागा शौर्य और अनुषा शेट्टी की शादी का एलान, जानिए कब होगी यह ग्रैंड सेरेमनी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।