- Home
- Entertianment
- Bollywood
- इंडियन बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाली इन 15 फिल्मों में 1 भी आमिर-अक्षय की नहीं, TOP 5 से भी बॉलीवुड गायब
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाली इन 15 फिल्मों में 1 भी आमिर-अक्षय की नहीं, TOP 5 से भी बॉलीवुड गायब
- FB
- TW
- Linkdin
साल 2022 में साउथ की फिल्म केजीएफ 2 ने रिलीज के साथ हंगामा कर डाला था। यश, संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी की इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 980 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
टॉप 15 की लिस्ट में आरआरआर दूसरे नंबर पर है। राम चरण और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 901 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हॉलीवुड फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर है। फिल्म ने अभी तक 327 करोड़ का बिजनेस इंडियन बॉक्स ऑफिस पर किया है। फिल्म की कमाई अभी भी जारी है। फिल्म में सैम वर्थिंगटन, जोई सदाना, सिगोरनी व्हिवर, केट विंसलेट लीड रोल में हैं।
फिल्म कंतारा भी टॉप 15 की लिस्ट की शामिल हैं। ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस 361 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
2022 में आई पोन्नियन सेल्वन 1 ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। इस फिल्म नें इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 327 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म में चिनाय विक्रम, कीर्थी, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृष्णा लीड रोल में है।
इस लिस्ट में छठवें नंबर पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र है। इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 310 करोड़ रुपए की कमाई की।
कमल हासन की फिल्म विक्रम भी इस लिस्ट में शामिल है। इस एक्शन पैक्ड फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 307 करोड़ रुपए की कमाई की।
2022 के शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने सिनेमाघरों में जमकर गदर मचाया। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 281 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन की फिल्म दृश्यम 2 ने उस वक्त सिनेमाघरों में एंट्री नारी जब बॉलीवुड फिल्मों का बुरा हाल था। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 272 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। फिल्म की कमाई अभी भी जारी है।
टॉप 15 की लिस्ट में कार्तिक आर्यन, कियारा अडवाणी और तब्बू की फिल्म भूल भुलैया 2 दसवें नंबर पर है। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 2018 करोड़ रुपए कमाए।
साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म बीस्ट इस लिस्ट में 11वें नंबर पर शानिल है। पूजा हेगड़े के साथ वाली इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 170 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
लिस्ट में 12वें नंबर पर हॉलीवुड फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस है। इस इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 164 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म में एलिज़ाबेथ ओल्सेन, शोचितल मोगेज, जॉन क्रासिंस्की लीड रोल में हैं।
आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। फिल्म ने 152 करोड़ रुपए की कमाई की।
साउथ फिल्म सरकारु वारी पाटा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में महेश बाबू और कीर्ति सुरेश लीड रोल में हैं।
टॉप 15 की लिस्ट में लास्ट नंबर पर भीमला नायक है। पवन कल्याण, सम्युक्त मेनन, राणा दग्गुबाती के लीड रोल वाली इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ का बिजनेस किया।
ये भी पढ़ें
क्या SEXY उर्फी जावेद संग हुई मारपीट, वायरल PHOTOS में देखें चेहरे पर चोट के निशान और आंखों के सूजन
2023 में धमाल मचाएंगी 10 नई जोड़ियां, सलमान-अक्षय करेंगे खुद से आधी उम्र की हीरोइन संग रोमांस
2023 में गेम पलटने आ रहे 8 धांसू TV सीरियल, अनुपमा-गुम है किसी के प्यार में की TRP को लगेगा झटका
34 साल बाद सलमान खान ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया करियर के शुरुआत में किसने की गंदी हरकतें
2023 के पहले 31 दिन देखने मिलेगा साउथ फिल्मों का जलवा, BOX OFFICE पर भिड़ेंगे ये 5 सुपरस्टार्स