- Home
- Entertainment
- Bollywood
- एकलौती फिल्म जिसमें रेखा और माधुरी ने साथ किया काम, 6 लीड एक्टर्स के बीच से लाइमलाइट चुरा ले गए अजय देवगन
एकलौती फिल्म जिसमें रेखा और माधुरी ने साथ किया काम, 6 लीड एक्टर्स के बीच से लाइमलाइट चुरा ले गए अजय देवगन
एंटरटेनमेंट डेस्क. रेखा, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, मनीषा कोईराला, महिमा चौधरी, डैनी, गुलशन ग्रोवर, शरमन जोशी, आरती छाबड़िया, सुरेश ओबेरॉय, जॉनी लीवर, फरीदा जलाल.... अरे ये तो सिर्फ शुरुआत है अभी तो और भी कई बड़े नाम लिखना बाकी है। खैर चलिए आप ही बताइए वो कौन सी फिल्म है जिसमें आपने इन सभी कलाकारों को एक साथ देखा है। नहीं याद न ? मैं बातता हूं। आज हम बात करने जा रहे हैं 31 अगस्त 2001 में रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म 'लज्जा' की। राजकुमार संतोषी निर्देशित यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म थी जिसी कहानी को क्रिटिक्स ने बेहद सराहा था। 22 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी 34 करेाड़ रुपए की कमाई की थी। हालांकि, इस सबके बावजूद भी इस फिल्म को कोई अवॉर्ड नहीं मिला लेकिन आज भी यह फिल्म कई कारणों से जानी जाती है और उसकी सबसे पहली वजह इसकी लंबी-चौड़ी स्टार कास्ट ही है। चलिए आज इस फिल्म से 21 साल पूरे होने पर जानते हैं इससे जुड़ी कुछ खास और अनुसनी बातें...

देश में महिलाओं की दुर्दशा पर कटाक्ष करती है फिल्म
फिल्म 'लज्जा' की कहानी भारत में महिलाओं की दुर्दशा और नारीवाद पर आधारित है। यह फिल्म उस सम्मान पर व्यंग्य करती है जिसके साथ समाज में महिलाओं को रखकर उन पर प्रतिबंध लगाए जाते है। फिल्म की चार प्रमुख महिला किरदारों के नाम (मैथिली, जानकी, रामदुलारी और वैदेही) माता सीता के नाम के संस्करण हैं। यह अपने आप में फिल्ममेकर का समाज को एक संदेश है।
महिमा वाले रोल के लिए तब्बू और करिशमा को किया गया था अप्रोच
फिल्म में महिमा चौधरी वाले किरदार के लिए पहले तब्बू को अप्रोच किया गया था लेकिन तब्बू ने मुंहमांगी फीस नहीं मिलने के चलते इस ऑफर को ठुकरा दिया। करिश्मा कपूर को भी यह रोल ऑफर किया गया था पर उन्होंने इसे सिर्फ इसलिए छोड़ दिया क्योंकि फिल्म की स्टारकास्ट बहुत लंबी-चौड़ी थी।
फिल्म की जान थे अजय देवगन
फ़िल्म में अजय देवगन के किरदार और उनकी एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ की गई। हालांकि, यह रोल मेकर्स ने पहले सनी देओल को ऑफर किया था पर फिल्म साइन करने के लिए वे काफी अधिक फीस मांग रहे थे जिस कारण उनकी जगह फ़िल्म में अजय देवगन को लिया गया। सनी देओल के अलावा यह रोल संजय दत्त को भी ऑफर किया गया था।
पहली बार साथ नजर आए अजय, अनिल और जैकी
यह निर्देशक राजकुमार संतोषी के साथ अजय देवगन की पहली फिल्म थी। इसी फिल्म के जरिए राजकुमार संतोषी ने रेखा के साथ भी पहली बार काम किया था। इसके अलावा यह पहली ऐसी फिल्म भी है जिसमें अजय देवगन, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर साथ काम करते हुए नजर आए।
काट दिया गया था ऐश्वर्या राय का रोल
फिल्म में ऐश्वर्या राय को भी एक रोल ऑफर किया गया था जिसे बाद में काट दिया गया। फिल्म ऑलरेडी काफी लंबी हो चुकी थी और उसमें कई सारे किरदार आ चुके थे इसलिए बाद में राजकुमार संतोषी ने ऐश्वर्या राय का किरदार फिल्म से हटा दिया।
ए आर रहमान ने छोड़ी तो अनु मलिक ने दिया म्यूजिक
पहले इस फिल्म का संगीत मशहूर संगीत निर्देशक ए आर रहमान देने वाले थे पर उन्होंने अपने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट 'बॉम्बे ड्रीम्स' के चलते इसे छोड़ दिया। बाद में अनु मलिक ने फिल्म का संगीत दिया।
पहली बार साथ नजर आईं माधुरी-मनीषा
यह पहला मौका था जब माधुरी दीक्षित और मनीषा कोइराला किसी फिल्म में साथ काम कर रहे थे। माना जाता था कि नब्बे के दशक में दोनों के बीच तना-तनी थी। एक समय था जब 'दिल तो पागल है' में माधुरी की जगह मनीषा कोइराला को कास्ट किया जा रहा था और बाद में उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया।
इकलौती फिल्म जिसमें रेखा और माधुरी ने साथ काम किया
एक इकलौती फिल्म है जिसमें रेखा और माधुरी दीक्षित ने साथ काम किया। हालांकि पूरी फिल्म में दोनों का साथ में कोई सीन नहीं है। कम ही लोग जानते हैं कि रेखा का रोल पहले हेमा मालिनी को ऑफर किया गया था। अभिनेत्री आरती छाबड़िया ने इस फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
फिल्म के लिए सिर्फ माधुरी को मिला था अवॉर्ड
47वें फिल्फेयर अवॉर्ड में इस फिल्म को तीन नॉमिनेशन मिले थे। अजय देवगन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए और रेखा व माधुरी दीक्षित को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए। हालांकि, यह तीनों ही अवॉर्ड किसी और फिल्म के नाम हुए। माधुरी को फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का जी सिने अवॉर्ड मिला था। फिल्म में उनकी एक्टिंग को क्रिटिक्स ने खूब सराहा था।
ये भी पढ़िए...
सोनाली फोगाट की 110 करोड़ की संपत्ति की इकलौती वारिस है बेटी यशोधरा, ताऊ बोले- उसकी जान को भी खतरा
केआरके की गिरफ्तारी के बाद नाचते नजर आए करन जौहर, दीपिका पादुकोण बोलीं- 'इतना मजा क्यों आ रहा है'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।