- Home
- Entertianment
- Bollywood
- न बीवी रख सकता हूं, ना ही गर्लफ्रेंड का खर्च उठा सकता हूं, आमिर खान के भाई ने आखिर क्यों कहा ऐसा
न बीवी रख सकता हूं, ना ही गर्लफ्रेंड का खर्च उठा सकता हूं, आमिर खान के भाई ने आखिर क्यों कहा ऐसा
मुंबई। आमिर खान के भाई (Aamir Khan) फैसल खान (Faisal Khan) लंबे समय बाद फिल्मों में कमबैक कर रहे हैं। फैसल खानअपनी फिल्म 'फैक्टरी' (Faactory) के जरिए एक्टिंग के साथ ही साथ डायरेक्शन में भी किस्मत आजमा रहे हैं। हाल ही में फैसल खान ने एक इंटरव्यू में भाई आमिर खान के साथ अपनी ट्यूनिंग के अलावा उनकी जिंदगी में आए अप्स एंड डाउंस पर भी बात की। इसके साथ ही फैसल ने यह भी बताया कि वो आखिर दोबारा शादी करने के मूड में क्यों नहीं हैं।
| Published : Aug 25 2021, 02:16 PM IST / Updated: Aug 25 2021, 02:24 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
मेरे पास इतने पैसे नहीं कि बीवी का खर्च उठा सकूं :
फैसल खान ने इंटरव्यू में दोबारा शादी नहीं करने के सवाल पर कहा- मेरे पास अभी इतने पैसे ही नहीं हैं कि मैं बीवी का खर्च उठा सकूं या फिर कोई गर्लफ्रेंड रखूं। महंगाई के दौर में तो गर्लफ्रेंड रखना भी काफी महंगा पड़ता है। गर्लफ्रेंड के खर्चे और नखरे पत्नी से भी ज्यादा होते हैं।
फिल्म हिट हुई तो गर्लफ्रेंड बनाऊंगा :
इतना ही नहीं, फैसल खान ने कहा कि अगर मेरी फिल्म 'फैक्टरी' अच्छी कमाई करती है तो फिर मैं गर्लफ्रेंड और शादी के बारे में सोचूंगा। लेकिन फिलहाल तो मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है। बता दें कि फैसल खान भाई आमिर के साथ 'मेला' में नजर आ चुके हैं।
मेरे और आमिर के बीच अब सबकुछ ठीक :
भाई आमिर खान के साथ अपनी ट्यूनिंग को लेकर फैसल ने कहा- हम दोनों के बीच अब सबकुछ ठीक है। मैं अपने फैसले खुद लेता हूं। मैं उस तरह का डायरकेक्टर नहीं हूं, जिसे ये ही पता नहीं होता कि उसने आखिर बनाया क्या है। मैंने अपना बेहतर दिया है। अब दर्शकों के साथ ही उपरवाले का फैसला क्या होता है, ये तो बाद में ही पता चलेगा।
मेरी अपनी शादी नहीं चली तो दूसरों पर क्या कहूं :
फैसल खान ने भाई आमिर खान और किरण राव के तलाक पर पूछे गए सवाल पर कहा- मैं किसी को कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि मेरी शादी खुद की शादी जब नहीं चली तो मैं किसी की निजी जिंदगी पर कैसे बोल सकता हूं। उन्हें खुद पता है कि उनकी लाइफ के लिए सबसे बेहतर क्या है। फैसल ने कहा कि मेरी मां और आमिर दोनों ने 'फैक्टरी' की तारीफ की है।
नहीं मिली कामयाबी तो घर से भाग गए थे फैसल :
फैसल खान ने 1994 में फिल्म मदहोश से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। उसके बाद वो भाई आमिर के साथ 'मेला' फिल्म में भी दिखे, लेकिन बावजूद इसके अपनी कोई पहचान नहीं बना पाए। कुछेक बी-ग्रेड फिल्में करने के बाद फैजल बॉलीवुड से गायब हो गए थे। बाद में फैजल खान ने अपने ही भाई आमिर खान पर गंभीर आरोप लगाए थे।
आमिर खान पर लगाए थे गंभीर आरोप :
कहा जाता है कि कुछ फिल्मों में काम करने के बाद फैसल जब इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल नहीं कर पाए तो अपना मानसिक संतुलन खो बैठे थे। इसके बाद वो बिना बताए घर से भाग गए थे। हालांकि, कुछ दिनों बाद फैजल वापस लौट आए थे। लौटने के बाद उन्होंने अपने भाई आमिर पर कई आरोप लगाए थे।
मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे फैसल :
फैसल खान ने कहा था कि आमिर ने उन्हें घर में कैद करके रखा था। उन्हें मानसिक रूप से बीमार बताकर दवाइयां लेने को भी मजबूर किया जाता था। फैसल द्वारा आमिर पर लगाए गए इन आरोपों ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। बता दें कि तब फैसल मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे।
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया करियर :
बता दें कि फैसल खान (Faisal Khan) ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत साल 1969 में आई फिल्म 'प्यार का मौसम' से की थी। इसमें उन्होंने शशि कपूर के बचपन का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने 'कयामत से कयामत तक' में छोटा सा रोल किया था।